23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 2.40 करोड़ की ज्वेलरी के साथ नशे में पकड़ा गया सोना कारोबारी, जेल

जांच में सोना सही, अब इनकम टैक्स करेगा जांच पटना : वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने मुंबई के सोना कारोबारी आदित्य जाखोरिया और उसके स्टाफ को नशे की हालत में पकड़ा. इनके कब्जे से 8 किलोग्राम सोने की ज्वेलरी बरामद की गयी, जिसकी कीमत 2.40 करोड़ है. पुलिस ने आदित्य जाखोरिया और उसके […]

जांच में सोना सही, अब इनकम टैक्स करेगा जांच
पटना : वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने मुंबई के सोना कारोबारी आदित्य जाखोरिया और उसके स्टाफ को नशे की हालत में पकड़ा. इनके कब्जे से 8 किलोग्राम सोने की ज्वेलरी बरामद की गयी, जिसकी कीमत 2.40 करोड़ है. पुलिस ने आदित्य जाखोरिया और उसके कर्मचारी को रात भर हिरासत में रखा. इसके बाद सुबह ज्वेलरी का पेपर चेक किया गया.
जांच के दौरान जीएसटी समेत अन्य पेपर सही मिले, लेकिन ज्वेलरी मामले की जांच इनकम टैक्स विभाग को हैंडओवर कर दिया गया. सोना कारोबारी आदित्य जाखोरिया और उसके स्टाफ का मेडिकल जांच कराया गया तो आदित्य जाखोरिया शराब के नशे की हालत में मिला. पुलिस ने उसके स्टाफ को छोड़ दिया लेकिन साेना कारोबारी को शराब पीने के आरोप में जेल भेज दिया गया.
डाकबंगला चौराहे से कार लेकर भागा, कावेरी अपार्टमेंट से पकड़ा गया
जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी अपनी टीम के साथ डाकबंगला चौराहा पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान हुंडई कार वहां से गुजरी.
पुलिस के रोकने पर भी कार वहां नहीं रुकी तो टीम ने उसका पीछा किया. कार बंदर बगीचा इलाके में स्थित कावेरी अपार्टमेंट के नीचे जाकर रुकी. तुरंत पुलिस वहां पहुंची और सोना कारोबारी को पकड़ा. इनकी हरकतों को देख कर पुलिस टीम को शक हुआ.
कार की तलाशी ली गयी तो कार में सोने की ज्वेलरी मिली. शक के आधार पर ही पुलिस ने दोनों का मेडिकल टेस्ट कराया. कोतवाली प्रभारी रमाशंकर के अनुसार गोल्ड ज्वेलरी से जुड़े एक-एक डॉक्यूमेंट को चेक किया गया, जिसमें किसी प्रकार की कोई खामी नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने सिर्फ शराब पीने के मामले में प्राथमिकी दर्ज किया. पुलिस ने आदित्य जाखोरिया को जेल भेज दिया गया है.
मुंबई का है कारोबारी पटना में हुई है शादी
मूल रूप से मुंबई के रहने वाले सोना कारोबारी अदित्य जाखोरिया की पटना में शादी हुई है. वह पटना में रहता है और पटना से मुंबई सोने का कारोबार करता है. शुक्रवार की रात में वह सोना लेकर आ रहा था, जिसे लेकर मुंबई जाना था. पुलिस के अनुसार ज्वेलरी को कार में रखने से पहले आदित्य ने कहीं शराब पार्टी की थी. इसके बाद घर जा रहा था. डाकबंगला पर जब पुलिस ने रोका तो वह डर के कारण भागा, लेकिन फिर पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें