11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार ने बढ़ाया 20% बस भाड़ा, परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी

पटना : परिवहन विभाग ने बस भाड़े में लगभग 20 फीसदी बढ़ोतरी की है. विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है. शनिवार से नया बस भाड़ा लागू हो गया. साधारण बस का भाड़ा 90 पैसे प्रति किलोमीटर, एक्सप्रेस बस 95 पैसे, सेमी डीलक्स बस एक रुपये 14 पैसे, डीलक्स बस एक […]

पटना : परिवहन विभाग ने बस भाड़े में लगभग 20 फीसदी बढ़ोतरी की है. विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है. शनिवार से नया बस भाड़ा लागू हो गया.
साधारण बस का भाड़ा 90 पैसे प्रति किलोमीटर, एक्सप्रेस बस 95 पैसे, सेमी डीलक्स बस एक रुपये 14 पैसे, डीलक्स बस एक रुपये 36 पैसे, डीलक्स एसी बस का एक रुपये 50 पैसे, वाल्वो बस का दो रुपये प्रति किमी है. नगरीय बस सेवा में पहले चार किमी के लिए प्रति किमी एक रुपये 24 पैसे व अगले प्रत्येक दो किमी के एक रुपये नौ पैसे निर्धारित किया गया है. विभाग द्वारा निर्धारित भाड़े के अनुसार राज्य व क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को बस भाड़ा तय करना है. परिवहन विभाग ने चार साल बाद बस भाड़े को रिवाइज किया है. विभाग द्वारा बस भाड़ा बढ़ाने से पहले ही प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों ने भाड़ा बढ़ा दिया था.
लंबी दूरी का भाड़ा बेसिक आधार पर तय
लंबी दूरी की बस सेवा के भाड़े की गणना पहले 100 किमी तक उस श्रेणी के बेसिक भाड़ा दर के आधार पर की जायेगी. 101 से 250 किलोमीटर की दूरी तक के लिए बेसिक भाड़े की दर के आधार पर निर्धारित किराये में 20 फीसदी की कमी, 251 किलोमीटर से ज्यादा दूरी के लिए उस श्रेणी के बेसिक भाड़ा निर्धारित किराये में 30 फीसदी की कमी लाते हुए भाड़ा का निर्धारण करना है. भाड़ा निर्धारण का काम राज्य व क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को करना है.
बस भाड़ा किमी के हिसाब से
श्रेणी नया पुराना
साधारण बस 90 पैसे 75 पैसे
एक्सप्रेस बस 95 पैसे 80 पैसे
सेमी डीलक्स 1.14 रु 95 पैसे
डीलक्स बस 1.36 रु 1.15 रु
डीलक्स एसी 1.50 रु 1.25 रु
वाल्वो 2 रु 1.70 रु
चार साल बाद हुआ रिवाइज
परिवहन विभाग ने अगस्त 2014 में बस भाड़ा निर्धारित किया था. चार साल बाद बस भाड़ा रिवाइज हुआ है. 2014 में साधारण बस के लिए 75 पैसे प्रति किमी, एक्सप्रेस बस 80 पैसे, सेमी डीलक्स बस 95 पैसे, डीलक्स बस एक रुपये 15 पैसे, डीलक्स एसी बस एक रुपये 25 पैसे, वाल्वो बस एक रुपये 70 प्रति किमी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें