Advertisement
इस्लामपुर कांड: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने तृणमूल पर साधा निशाना, शवों से गोलियों के गायब होने पर उठाये सवाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, धारा 356 की तरफ बढ़ रहा राज्य इस्लामपुर : उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर महकमा अंतर्गत दाड़ीभीट हाइ स्कूल गोलीकांड की जांच सीबीआइ से कराये जाने की मांगों के बीच शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा इस्लामपुर पहुंचे. उन्होंने भाजपा के मंच से राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए […]
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, धारा 356 की तरफ बढ़ रहा राज्य
इस्लामपुर : उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर महकमा अंतर्गत दाड़ीभीट हाइ स्कूल गोलीकांड की जांच सीबीआइ से कराये जाने की मांगों के बीच शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा इस्लामपुर पहुंचे. उन्होंने भाजपा के मंच से राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में जंगलराज चल रहा है. प्रशासन तृणमूल के वर्चस्व के आगे पंगु हो गया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं. आम जनता भयभीत है और कानून-व्यवस्था फेल कर गयी है. वहीं पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि गोलीकांड की घटना एक बड़ी साजिश का परिणाम है, जिसकी गहरायी से जांच की जानी चाहिए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दो मृत युवाओं के पोस्टमार्टम में नियमों को ताक पर रख दिया गया. सामान्य स्थितियों में सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम नहीं होता. लेकिन इस मामले में रात में ही पोस्टमार्टम कर दिया गया. इसके अलावा पोस्टमार्टम के लिए परिजनों से अनुमति तक नहीं ली गयी. उन्हें घर भेज दिया गया और रात में पोस्टमार्टम हो गया.
दोनों छात्रों की मौती गोली लगने से हुई, लेकिन घायल छात्रों के बदन की गोली को गायब कर दिया गया. यहां साफ पता चल रहा है कि जांच निष्पक्ष तरीके से नहीं की जा रही है. संदेहास्पद स्थितियों को देखते हुए मामले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए.
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल संविधान की धारा 356 की तरफ बढ़ रहा है. दाड़ीभीट हाइ स्कूल को खोले जाने के प्रसंग में उन्होंने कहा कि वे लोग भी चाहते हैं कि स्कूल खुले और पठन-पाठन स्वाभाविक हो. लेकिन यहां दो नौजवानों की मौत और उनके परिवारों का मसला है. स्थानीय लोग सीबीआइ जांच पर अड़े हुए हैं.
असली गुनहगारों को ढूंढ़ निकालना होगा, वरना लोग अपने बेटे-बेटियों को किसी भरोसे स्कूल भेजेंगे. उन्होंने राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जब-जब उत्तर दिनाजपुर आते हैं, वहां हिंसा बढ़ जाती है. पुलिस ने दाड़ीभीट में आम जनता पर दमन किया है. रात में घर जाकर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया गया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सरकारी गेस्ट हाउस नहीं मिलने पर दिलीप घोष ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार और उसके अधिकारी बंगाल की अतिथि सत्कार की संस्कृति भूल गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement