9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय संकल्प सभा में बोले मोदी, विकास पर बहस से भागती है कांग्रेस

अजमेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान के वीर सपूतों को याद किया. उन्होंने राजस्थानी भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा मैं भले ही देश का प्रधानमंत्री हूं लेकिन मैं भाजपा के लिए एक कार्यकर्ता हूं, इसलिए पार्टी मुझे जो भी काम सौंपेगी मैं […]

अजमेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान के वीर सपूतों को याद किया. उन्होंने राजस्थानी भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा मैं भले ही देश का प्रधानमंत्री हूं लेकिन मैं भाजपा के लिए एक कार्यकर्ता हूं, इसलिए पार्टी मुझे जो भी काम सौंपेगी मैं करूंगा. नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे वोट बैंक की राजनीति करते हैं और हम ‘सबका साथ , सबका विकास की.’

प्रधानमंत्री मोदी ने सभा में कहा कि जिन्हें वोट बैंक की राजनीति करनी होती है वे अगड़े-पिछड़े, हिंदू-मुस्लिम की बातें करते हैं. लेकिन हम ऐसा नहीं करते हैं. नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर ऐसी राजनीति करने वाले सत्ता में आते हैं, तो शासन व्यवस्था को घुन लग जाता है. पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो जाती हैं और बाबू भी रंग बदल जाते हैं. मोदी ने कांग्रेस के परिवारवाद पर भी चोट किया और कहा कि हमारे लिए हाईकमान जनता है और उनके लिए परिवार. परिवारवाद के कारण देश में भ्रष्टाचार फैलता है. मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वे विकास पर बहस से भागते हैं.

आज दोपहर वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से जयपुर से अजमेर पहुंचे. इससे पहले प्रधानमंत्री नयी दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान से जयपुर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनकी अगवानी की और उनके साथ अजमेर के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर से कायड विश्राम स्थली के पास बनाये गये हेलीपैड पहुचीं.

मौजूदा चुनावी माहौल में राज्य में प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली सभा होगी जिस पर सभी की निगाह है. प्रधानमंत्री अजमेर में मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा समापन समारोह में आयोजित ‘विजय संकल्प रैली’ को सबोंधित करेंगे. अजमेर—जयपुर राजमार्ग पर कायड विश्राम स्थली में आयोजित ‘विजय संकल्प रैली’ में केंद्रीय मंत्री और प्रदेश प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर सहित राजे मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें