11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधूरे कामकाज को पूरा करने में जुटे रेलवे के अधिकारी

गया : आठ अक्तूबर को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) ललित चंद्र त्रिवेदी गया स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस संबंध में जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आठ अक्तूबर को जीएम निरीक्षण करेंगे. उन्होंने बताया कि प्लान के हिसाब से सबसे पहले गया-किऊल रेल लाइन […]

गया : आठ अक्तूबर को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) ललित चंद्र त्रिवेदी गया स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस संबंध में जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आठ अक्तूबर को जीएम निरीक्षण करेंगे. उन्होंने बताया कि प्लान के हिसाब से सबसे पहले गया-किऊल रेल लाइन का निरीक्षण करना था.
पर उक्त रेल लाइन का निरीक्षण जीएम पहले ही कर चुके हैं. इसलिए अब जीएम गया स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के बारे में स्थानीय रेलवे अधिकारियों को जानकारी मिलने के बाद वे अधूरे कामों को पूरा करने में जुट गये हैं. वहीं इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी व कर्मचारी एस्केलेटर, फुट ओवरब्रिज, लाइन, पंखे, रूट चार्ट डिसप्ले बोर्ड सहित अन्य उपकरणों को ठीक करने में जुट गये हैं. सफाई ठेकेदार ने एक नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर नौ नंबर प्लेटफॉर्म तक चकाचक रखने का निर्देश सफाई कर्मचारियों को दिया हैै. जीएम के निरीक्षण के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा हर मोड़ के पास जवानों के तैनाती कर दी गयी है.
स्टेशन की समस्याओं से होंगे रूबरू : जीएम गया जंक्शन के निरीक्षण के बाद रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर स्टेशन की समस्याओं की जानकारी लेंगे. बताया जाता है पिछले निरीक्षण में जीएम ने सिर्फ रेलवे अधिकारियों से बातचीत की थी. लेकिन, घूम-घूम कर जंक्शन का निरीक्षण नहीं किया था.
जीएम के निरीक्षण की तिथि जानने के बाद मुगलसराय मंडल की एक टीम गया जंक्शन पहुंच चुकी है. उक्त टीम गया रेलवे स्टेशन पर चल रहे काम की देख-रेख करेगी. इसकी मॉनीटरिंग वरीय अधिकारी करेंगे. वहीं उक्त टीम के अधिकारी गया रेलवे स्टेशन के स्थानीय अधिकारियों, इंजीनियरिंग विभाग, पर्यटन विभाग, आइआरसीटीसी, टिकट सुपरवाइजर सहित अन्य अधिकारियों के साथ प्रतिदिन सुबह में बैठक करेंगे. बैठक में समस्याओं की एक सूची बनायी जायेगी. उक्त सूची के हिसाब से ही गया स्टेशन पर काम चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें