Advertisement
एचइसी प्रबंधन के साथ वार्ता विफल, होगी हड़ताल
रांची : हटिया मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा कि यूनियन द्वारा 10 अक्तूबर को आहूत हड़ताल टालने के लिए एचइसी प्रबंधन के साथ शुक्रवार को वार्ता हुई. लेकिन, बैठक में कोई निर्णय नहीं हो पाया, इसलिए हड़ताल होगी.श्री सिंह ने बताया कि बैठक एचइसी मुख्यालय में हुई, जिसमें यूनियन की ओर से […]
रांची : हटिया मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा कि यूनियन द्वारा 10 अक्तूबर को आहूत हड़ताल टालने के लिए एचइसी प्रबंधन के साथ शुक्रवार को वार्ता हुई. लेकिन, बैठक में कोई निर्णय नहीं हो पाया, इसलिए हड़ताल होगी.श्री सिंह ने बताया कि बैठक एचइसी मुख्यालय में हुई, जिसमें यूनियन की ओर से पे-रिवीजन एवं अन्य मुद्दों को रखा गया.
इसमें प्रबंधन की ओर से कहा गया कि 8 अक्तूबर तक सभी यूनियनों से दो-दो प्रतिनिधि के नाम मांगा गया है. उसमें आप भी अपने यूनियन से दो प्रतिनिधि का नाम दें. इस पर यूनियन की ओर से कहा गया कि प्रबंधन उत्पादन कमेटी नहीं बना कर पे-रिवीजन कमेटी बनाये आैर वार्ता शुरू करे. इस पर प्रबंधन की ओर से कहा गया कि पे-रिवीजन की कोई कमेटी नहीं बनायी जायेगी.
अभी सभी कर्मी उत्पादन बढ़ाने में साथ दें. जिस पर यूनियन ने विरोध करते हुए कहा अगर मजदूरों की मांगों को प्रबंधन नहीं देगा और पूर्व कमेटी को जल्द भंग नहीं करेगा, तो 10 अक्तूबर को हड़ताल अवश्य होगी. बैठक में प्रबंधन की ओर से निदेशक कार्मिक एमके सक्सेना, दीपक दुबे व प्रशांत कुमार थे. वहीं, यूनियन की ओर से भवन सिंह, राजेंद्र कांत महतो, सुबोध वाजपेयी, राजकुमार रजक व आरएस प्रसाद उपस्थित थे. श्री सिंह ने बताया कि यूनियन की आमसभा शनिवार को एफएफपी गेट के समक्ष होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement