….कोयलाकर्मियों को 60,500 रुपये मिलेगा बोनस
12 से पहले होगा भुगतान, स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक में हुआ तय
मुख्य संवाददाता
रांची : कोल इंडिया के करीब दो लाख 70 हजार कर्मियों को इस बार 60,500 रुपये बोनस दिया जायेगा. यह निर्णय शुक्रवार को दिल्ली में हुई स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक में लिया गया. इसमें मजदूर यूनियन और प्रबंधन के सदस्यों ने हिस्सा लिया. पिछले साल कोल इंडिया ने कर्मचारियों को 57 हजार रुपये बोनस दिया था. सीसीएल के करीब 38,253 तथा बीसीसीएल के करीब 46,317 कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा. सीएमपीडीअाइ के करीब 2438 कर्मी इसके लाभुक होंगे. बोनस का भुगतान 12 अक्तूबर से पहले कर दिया जायेगा. बैठक में प्रबंधन ने 59 हजार रुपये बोनस देने का प्रस्ताव दिया था. जिसे यूनियन ने अस्वीकार कर दिया था. करीब चार घंटे तक चली बैठक में 60, 500 रुपये बोनस देने पर सहमति बनी. बैठक में कोल इंडिया के चेयरमैन एके झा भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि फैसला संतोषजनक होगा. हालांकि बोनस की आधिकारिक बैठक शुरू होने से पहले वह चले गये. बैठक में एमसीएल के सीएमडी, निदेशक कार्मिक, निदेशक वित्त के साथ-साथ यूनियन की ओर से बीके राय, डीडी रामानंदन, रमेंद्र कुमार, नाथूलाल पांडेय मौजूद थे.
कब कितना मिला बोनस
वर्ष बोनस रकम
2010 17000
2011 21000
2012 26000
2013 31500
2014 40000
2015 48500
2016 54000
2017 57000
2018 60500
कहां कितने कर्मी
कंपनी कर्मी
इसीएल 59468
बीसीसीएल 46376
सीसीएल 382532
एसइसीएल 54816
एमसीएल 20562
एनसीसी 13308
एनसीसी 1431
सीएमपीडीआइ 2438
डीसीसी 294
कोल इंडिया 438
वर्जन..
फैसला सम्मानजनक है, जिसका स्वागत करते हैं. अब तक किसी पब्लिक सेक्टर को बोनस में इतनी राशि नहीं मिली है. यह यूनियनों की एकता का भी नतीजा है. आगे भी यह जारी रहना चाहिए.
लखन लाल महतो, एटक