– बानो में जनता दरबार का आयोजन
– मानव तस्कर व अवैध शराब रोकने में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण सहयोग करें : एसपी
सिमडेगा : स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, स्वच्छता व शराब मुक्त में अहम भुमिका निभाने वाले पंचायत को सम्मानित किया जायेगा. उक्त बातें उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने जमतई पंचायत के गिरदा ओपी थाना मैंदान में आयोजित जनता दरबार में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को जानने के लिए जिला प्रशासन सुदूर ग्रामीण हुरदा गांव पहुंची है. ताकि यहां के लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके.
उन्होंने कहा कि महिलाएं जागरूक होकर अवैध शराब के धंधे पर अंकुश लगायें. आदिवासी विकास समिति का गठन किया गया है. आने वाला समय में समिति के खाते में पांच लाख की राशि उपलब्ध करायी जायेगी. इससे ग्रामीण छोटी-छोटी योजना लेकर ग्राम का विकास कर सकते हैं. किसान फलों की खेती कर स्वरोजगार से जुड़कर आर्थिक स्थिति मजबुत कर सकते हैं.
उन्होंने आयुष्मान योजना के बारे जानकारी देते हुए कहा कि लाल कार्ड व अंत्योदय कार्ड वाले सदर अस्पताल में गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं. इससे एक परिवार के लोगों को पांच लाख तक चिकित्सा सुविधा मिलेगी.
एसपी संजीव कुमार ने कहा कि विकास कार्य में कुछ लोग बाधक बने हुए थे. ग्रामीणों के सहयोग से यहां से उन लोगों को भगाया गया है. ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र में अमन चैन व शांति स्थापित होगी. मानव तस्करी करने वाले दलाल की पहचान कर जेल भेजा जायेगा. एनजीओ के माध्यम बाहर गये बच्चे व नौजवान का डाटा क्लेक्शन किया जा रहा है. ताकि जरूरत पढ़ने पर उन बच्चों की मदद की जा सके.
मानव तस्कर व अवैध शराब बेचने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दें. कार्रवाई की जायेगी. पंचायत के मुखिया भी इस कार्य में सहयोग करें. स्वागत भाषण मुखिया सुसारी जोजो व धन्यवाद ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि सचिन बड़ाईक तथा मंच का संचालन सिरफिनुस कुल्लु ने किया.
इस अवसर पर डीडीसी अनन्य मित्तल, एसडीओ जगबंधु महथा, अभियान एसपी निर्मल गोप, एसडीपीओ अमित कुमार, पुलिस निरीक्षक अलोक कुमार, थाना प्रभारी अरूण कुमार, जोन मुर्मु, बीडीओ समीर खलखो, सीओ मनींद्र भगत, उपप्रमुख नमजन जोजो, सीडीपीओ सरस्वती, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी इसहाक अंसारी, बीपीओ मनमोहन गोस्वामी, डॉ कमलेश उरांव, मधुसूदन सिंह, उतम सिंह, संजय प्रधान, मनोज बैठा, संजय कुमार, प्रदीप सिंह, बीटीएम सोसन प्रतिमा कुजुर, वीणा पहान, सुशीला देवी, लोलस बाड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
स्वास्थ्य शिविर में 100 लोगों की जांच
स्वास्थ्य शिविर में 100 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. गिरदा ओपी के थाना मैंदान में जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित जनता दरबार में विभिन्न विभाग के द्वारा स्टॉल लगाये गये. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 100 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा दी गयी. स्वास्थ्य जांच डॉ कमलेश कुमार उरांव ने किया. बैंक ऑफ इंडिया के स्टॉल में 5 लोगों का खाता खोला गया. इसके आलवा मनरेगा, अंचल कार्यालय, बाल विकास व शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग के स्टॉल भी लगाये गये थे.
नाबालिग ने इलाज के लिए गुहार लगायी
गिरदा थाना मैदान में आयोजित जनता दरबार में चाटुगड़ा निवासी 14 वर्षीय बालिका दशमी बरजो ने डीसी से ईलाज के लिए मदद की गुहार लगायी. दशमी बरजो तीन-चार साल से लकवा से पीडि़त है. दशमी चल नहीं सकती. बिस्तर पर ही रहकर खाना पीना करती है. परिवार वालों के सहयोग के बिना कोई काम नहीं कर पाती है. जनता दरबार में परिवार वाले उसको टेंपो में ले कर आये थे. तीन आदमी गोद में लेकर डीसी के सामने पीड़िता को लाए. डीसी ने बीडीओ व सीओ को सदर अस्पताल में पीड़िता को भर्ती कराने का निर्देश दिया. ईलाज के लिए हर संभव सहयोग करने की बात कही.