11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में बोले CM रघुवर दास- झामुमो ने झारखंड का बालू मुंबई के ठेकेदारों को बेचा

– निरसा के रामकनाली व बाघमारा के चिटाही पहुंचे मुख्यमंत्री – सुशांतो सेनगुप्ता, डीडी पाल व संजय सेनगुप्ता के शहादत दिवस कार्यक्रम में की शिरकत – बाघमारा प्रखंड के चिटाही को दिया राज्यस्तरीय स्टेडियम का तोहफा – देखा पूना महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल प्रतिनिधि@निरसा/बरोरा मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आदिवासी के नाम […]

– निरसा के रामकनाली व बाघमारा के चिटाही पहुंचे मुख्यमंत्री

– सुशांतो सेनगुप्ता, डीडी पाल व संजय सेनगुप्ता के शहादत दिवस कार्यक्रम में की शिरकत

– बाघमारा प्रखंड के चिटाही को दिया राज्यस्तरीय स्टेडियम का तोहफा

– देखा पूना महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल

प्रतिनिधि@निरसा/बरोरा

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आदिवासी के नाम पर राजनीति करनेवाले झामुमो ने सबसे ज्यादा आदिवासियों का शोषण किया है. झारखंड का बालू मुंबई के ठेकेदारों को 500 करोड़ में बेच दिया. श्री दास शुक्रवार को निरसा के रामकनाली में आयोजित शहादत दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने फाब्ला नेता सुशांतो सेनगुप्ता, डीडी पाल व संजय सेनगुप्ता के 17वें शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

श्री दास ने मासस पर निशाना साधते हुए कहा कि मार्क्सवाद-लेनिनवाद को भारत के साथ-साथ विश्व के अन्य देशों ने भी नकार दिया है. हाल के दिनों में वह चीन गये थे. जिस देश में इनकी उत्पत्ति हुई, उस देश ने भी वामपंथ को नकार कर विकास के लिए पूंजीवाद पर चलना प्रारंभ कर दिया है.

बिजली की आंखमिचौली के खेल से हूं वाकिफ

मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल के बाद अब निरसा के लोगों को भी वामपंथ को नकारने की आवश्यकता है. दुनिया के मजदूर एक हो का नारा देने वाले वामपंथी नेताओं ने मजदूरों को मजदूर ही रख दिया, अपने मजबूत हो गये. श्री दास ने कहा कि वह राजनीति में झूठ नहीं बोलते हैं. बिजली की आंखमिचौनी के खेल से वाकिफ हैं.

उन्‍होंने कहा कि यह इसलिए हो रहा है, क्योंकि 67 सालों में यहां की सरकारों ने कभी ट्रांसफॉर्मर घोटाला किया, तो कभी मीटर घोटाला. उनके पास न तो नीति ठीक थी और न ही नीयत. झारखंड के कोयला से पूरा देश रोशन होता है. पूर्ववर्ती सरकार की भूल यह थी कि उन्होंने कोयला बेचने का काम किया. अब हमारी सरकार 80 पावर ग्रिड, 257 सब स्टेशन का निर्माण राज्य के अंदर करा रही है.

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि मात्र तीन-चार वर्षों के अंदर झारखंड को किसी भी डीवीसी या एनटीपीसी से बिजली नहीं खरीदनी पड़ेगी. टीवीएनएल हमारी होगी. बिजली व्यवस्था को स्थायी रूप से ठीक करने के लिए आधारभूत संरचना पर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है.

उधर बाघमारा प्रखंड के चिटाही में आयोजित पूना महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए. आयोजन बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने किया. उपस्थित खेल प्रेमियों को सीएम ने स्टेडियम की सौगात दी. कहा कि स्टेडियम सभी सुविधाओं से युक्त होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें