राजकोट : विराट कोहली ने राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को 24वां टेस्ट शतक लगाया जिसकी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने तारीफ की है. सचिन ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा- Another outing, another century! A great habit to have. Keep it up…
Another outing, another century! A great habit to have. Keep it up… 👍 pic.twitter.com/ohQ50sZ3dU
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 5, 2018
आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के बाद विराट कोहली का विकेट गिर गया वे 139 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.