19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कोयला डिस्पैच रोकने से सीसीएल को घाटा

रांची : भारतीय मजदूर संघ के औद्योगिक महासंघ अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आह्वान पर गुरुवार को पूरे सीसीएल में सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ने कोयला डिस्पैच रोक दिया. यह एक दिवसीय विरोध कार्यक्रम था, जो केंद्र सरकार की तथाकथित श्रम विरोधी नीतियों व कोल इंडिया द्वारा एनसीडब्ल्यूए 10 के फैसले को अपनी तरह […]

रांची : भारतीय मजदूर संघ के औद्योगिक महासंघ अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आह्वान पर गुरुवार को पूरे सीसीएल में सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ने कोयला डिस्पैच रोक दिया.
यह एक दिवसीय विरोध कार्यक्रम था, जो केंद्र सरकार की तथाकथित श्रम विरोधी नीतियों व कोल इंडिया द्वारा एनसीडब्ल्यूए 10 के फैसले को अपनी तरह से परिभाषित करने को लेकर हुआ. मजदूर संघ के अनुसार सीसीएल के राजहरा क्षेत्र से बोकारो करगली क्षेत्र तक कोल संप्रेषण रुक जाने से सीसीएल को काफी नुकसान हुआ है. पिपरवार क्षेत्र में तो संप्रेषण कार्य में लगी हाइवा ट्रकों की लगभग चार किलोमीटर लंबी कतार लग गयी थी.
संघ की अोर से कहा गया है कि सीसीएल प्रबंधन ने संप्रेषण आंदोलन को बाधित करने के लिए पूरे क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन का सहयोग लिया, पर वह विफल रहा. उधर बड़कासयाल क्षेत्र एवं हजारीबाग क्षेत्र में आंदोलनकारी नेताओं के साथ पुलिस प्रशासन की नोकझोंक भी हुई.
संघ के अनुसार इस आंदोलन का नेतृत्व सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के प्रभारी अरुण कुमार सिंह, अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी, महामंत्री मधुसूदन वर्मा,संयुक्त महामंत्री रविंद्र कुमार मिश्र व राजीव रंजन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार, कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड के सदस्य इनामुल हक, संगठन मंत्री शकील आलम, मंत्री आर इग्नेश, रामू गोप, मनोज कुमार रजक, इस्लाम अंसारी तथा विभिन्न एरिया जैसे एनके से अमर भूषण सिंह व नारायण यादव, पिपवार से बीके झा व अनूप खन्ना, राजहरा से अनिल कुमार मिश्र व गिरिधारी यादव, बड़का सयाल क्षेत्र से कार्तिक मांझी व शिव शंकर सिंह, अरगड्डा से अखौरी प्रदीप प्रसाद व दीपक राम, कुजू से अनूप लाल चौधरी व श्याम कुमार सिंह, रजरप्पा से राम प्रसाद राम व रविंद्र उपाध्याय, कथारा क्षेत्र से विजयानंद प्रसाद व रामेश्वर कुमार मंडल, बोकारो करगली से विनय कुमार पाठक व अनुग्रह नारायण सिंह, डोरी से विकास सिंह व कुंज बिहारी प्रसाद सहित राज कुमार मंडल रामेश्वर कुमार मंडल नंद किशोर, बसंत कुमार साह व वासुदेव मंडल कर रहे थे.
नयी दिल्ली : कोयलांचल-कतरास बचाओ आंदोलन के बैनर तले धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद किये जाने के खिलाफ गुरुवार को जंतर-मंतर पर तीन दिवसीय प्रदर्शन शुरू हुआ. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होने से कोयलांचल के लाखों लोगों की आजीविका पर असर पड़ रहा है. इस रेल लाइन के बंद होने से संताल परगना, छोटानागपुर, रांची, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश से लोगों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है.
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आद्रा रेल लाइन को बंद करने के लिए डीजीसीए ने रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंपी थी, लेकिन इसे बंद नहीं किया गया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था किये बिना धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को बंद कर दिया गया. इस रेल लाइन को चालू करवाने के लिए लोग लंबी लड़ाई लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें