Advertisement
पटना : विवादों के बीच पुलिस एसोसिएशन के छह पदों के लिए हुए 18 नामांकन
पटना : एएसआई से लेकर इंस्पेक्टर तक के पुलिस पदाधिकारियों की बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष- महामंत्री उपाध्यक्ष , संयुक्त सचिव के लिए गुरुवार को बीएमपी-5 में विवादों के बीच नामांकन हो गया. मतदान दो नवंबर को होगा. एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री के अलावा उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के दो-दो पद सहित कुल छह पदों […]
पटना : एएसआई से लेकर इंस्पेक्टर तक के पुलिस पदाधिकारियों की बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष- महामंत्री उपाध्यक्ष , संयुक्त सचिव के लिए गुरुवार को बीएमपी-5 में विवादों के बीच नामांकन हो गया.
मतदान दो नवंबर को होगा. एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री के अलावा उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के दो-दो पद सहित कुल छह पदों के लिए 18 लोगों ने नामांकन किया है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष प्रथम, उपाध्यक्ष द्वितीय तथा महामंत्री पद के लिए तीन-तीन लेागों ने नामांकन किया है. सबसे अधिक नामांकन संयुक्त सचिव पद के लिए हुआ है.
अध्यक्ष पद के लिए बिहार पुलिस एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह, पटना के अध्यक्ष के सहायक अवर पुलिस निरीक्षक अरविंद यादव तथा अरविंद राम ने पर्चा दाखिल किया है.
उपाध्यक्ष (प्रथम) के लिए पुलिस निरीक्षक कुमारी वंदना, एएसआई ददन प्रसाद, एएसआई जिया उल्लाह खान, उपाध्यक्ष (द्वितीय) के लिए एएसआई यशोदानंदन पांडेय, एएसआई रजनी कुमारी, अहमद रजा (आरएसएम) ने ताल ठाेंकी है. महामंत्री पद के लिए एएसआई देवेंद्र कुमार, एएसआई कपिलेश्वर पासवान, पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने नामांकन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement