14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल-डीजल 2.5 सस्ता कई राज्यों में 5 तक कम, जानें आपके राज्‍य में कितना घटा दाम

केंद्र ने ‍1.5 उत्पाद शुल्क घटाया, Rs 01 तेल कंपनियां घटायेंगी नयी दिल्ली : तेल की बढ़ती कीमतों के बीच उपभोक्ताओं को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में एक व्यवस्था के तहत 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की. इसमें 1.50 रुपये की कमी उत्पाद शुल्क में […]

केंद्र ने ‍1.5 उत्पाद शुल्क घटाया, Rs 01 तेल कंपनियां घटायेंगी
नयी दिल्ली : तेल की बढ़ती कीमतों के बीच उपभोक्ताओं को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में एक व्यवस्था के तहत 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की.
इसमें 1.50 रुपये की कमी उत्पाद शुल्क में कटौती से हुई है, जबकि एक रुपये प्रति लीटर का बोझ पेट्रोलियम का खुदरा काम करने वाली सरकारी कंपनियां वहन करेंगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अंतरमंत्रालयी बैठक में हमने तय किया कि उत्पाद शुल्क 1.50 रुपये घटाया जायेगा. इसके अलावा तेल कंपनियां एक रुपया घटायेंगी. केंद्र की ओर से हम 2.50 रुपये प्रति लीटर तुरंत उपभोक्ताओं को राहत देंगे. यह कटौती गुरुवार की मध्यरात्रि से लागू हो गयी है. वित्त मंत्री ने राज्यों से भी इतनी ही कटौती करने की गुजारिश की है.
जेटली की अपील के बाद झारखंड समेत 12 राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये की कटौती कर दी. अब इन राज्यों में लोगों को पांच रुपये प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल-डीजल मिलेगा. इससे पहले गुरुवार को ही पेट्रोल-डीजल के दाम में क्रमश: 15 पैसे और 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी. वित्त मंत्री ने इस संबंध में बुधवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की थी.
वित्त मंत्री की अपील के बाद 12 राज्यों ने भी की दाम में कटौती
भाजपा, एनडीए शासित राज्यों ने भी 2.5 रुपये कम किये : गुजरात, गोवा, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, यूपी, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, असम, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हरियाणा. महाराष्ट्र में सिर्फ पेट्रोल में कमी.
पंजाब आज करेगा फैसला पंजाब सरकार ने ईंधन की कीमतों में कमी के लिए केंद्र के सुझावों का आकलन करने के लिए शुक्रवार को बैठक बुलायी है.
– मध्य अगस्त से अब तक पेट्रोल की कीमत में 6.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 6.73 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.
यहां मिल चुकी है राहत : पिछले महीने राजस्थान, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश ने वैट में कटौती की थी.
नौ बार उत्पाद शुल्क बढ़ाया, सिर्फ दो बार घटाया
नवंबर, 2014 से जनवरी, 2016 के बीच जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घट रहे थे, तब केंद्र सरकार ने नौ बार में पेट्रोल पर 11.77 रुपये और डीजल पर 13.47 रुपये उत्पाद शुल्क बढ़ाया था. जब कच्चे तेल के दाम बढ़ने लगे, तो केंद्र सरकार ने सिर्फ दो बार में साढ़े तीन रुपये उत्पाद शुल्क घटाया है. पहली बार अक्तूबर, 2017 में दो रुपये और अब चार अक्तूबर, 2018 को डेढ़ रुपया उत्पाद शुल्क घटाया गया.
इधर, सेंसेक्स 806 अंक टूटा
सेंसेक्स गुरुवार को 806.47 अंक टूटकर 35,169.16 अंक पर आ गया. वहीं, निफ्टी 259 अंक गिरकर 10,599.25 अंक पर बंद हुआ.
05 लाख करोड़ रुपये दो दिनों में निवेशकों के डूब गये. 34 दिन में 18 लाख करोड़ रुपये डूब गये. सेंसेक्स बुधवार को भी 550.51 अंक टूटा था.
$1=Rs 73.58
डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे गिरकर गुरुवार को 73.58 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर.
सोमवार से रुपया 110 पैसे गिरा.
आज आयेंगे मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजे
मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजे शुक्रवार को आयेंगे. इसको लेकर निवेशक सतर्क हैं. कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का मुदास्फीति पर होने वाले प्रभावों को कम करने के लिए रिजर्व बैंक नीतिगत दर में चौथाई प्रतिशत वृद्धि कर सकता है.
केंद्र से पत्र आने पर होगा विचार : मोदी
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों का बढ़ना बेहद चिंता का विषय है. जहां तक केंद्र द्वारा राज्यों से भी इनकी कीमतों में कमी करने की अपील का सवाल है, तो केंद्र की तरफ से इस मामले में कोई पत्र राज्य के पास नहीं आया है.पत्र प्राप्त होने के बाद इससे जुड़े सभी पहलुओं का अध्ययन किया जाये आैर इसके बाद ही कोई ठोस फैसला किया जायेगा. गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये की कमी करने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने सभी राज्यों से भी इनकी कीमतों में कमी करने की अपील की है. इसके बाद से कुछ भाजपा शासित राज्यों ने कीमतें कम भी कर दी हैं.
झारखंड में पेट्रोल-डीजल ‍5 रूपये सस्ता
केंद्र के बाद अब झारखंड सरकार ने भी डीजल व पेट्रोल की कीमत में 2.50 रुपये की राहत देने का फैसला किया है. इससे राज्य में पेट्रोल व डीजल की कीमत में पांच रुपये प्रति लीटर कमी आयी है. सीएम रघुवर दास ने अफसरों को इस संबंध में निर्देश दिया है. नयी कीमतें गुरुवार आधी रात से लागू हो जाएंगी.
सीएम ने आभार जताया
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्विट कर कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये की कटौती कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है. प्रधानमंत्री का हृदय से आभार. झारखंड में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पांच रुपये की कमी की गयी है.

रांची में कीमत (‍Rs /लीटर)
पुरानी दर नयी दर कमी
पेट्रोल 82.46 77.46 05.00
डीजल 79.71 74.71 05.00

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें