Advertisement
सरकारी जमीन होंगे अतिक्रमण मुक्त
मधुपुर : प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को ग्राम प्रधान मूल रैयत संघ की बैठक जिलाध्यक्ष श्यामाकांत झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हथिया नक्षत्र में वर्षा नहीं होने से धान का फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो गया है. इसे देखते हुए […]
मधुपुर : प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को ग्राम प्रधान मूल रैयत संघ की बैठक जिलाध्यक्ष श्यामाकांत झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हथिया नक्षत्र में वर्षा नहीं होने से धान का फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो गया है. इसे देखते हुए देवघर जिला को सुखाड़ घोषित करने की मांग की.
कहा कि राजस्व वसूली में पूर्व की भांति माल गुजारी वसूली का आदेश दिया जाये, ताकि आसानी से राजस्व की वसूली हो सके. उन्होंने राजस्व वसूली में तीन वर्षो से त्रुटि रहने के कारण ऑनलाइन व ऑफ लाइन में परिवर्तन करने की बात कही. मूल रैयत प्रधान का भुगतान ग्राम प्रधान की भांति अविलंब करने की मांग की.
उन्होंने कहा कि जसीडीह अंतर्गत मांझी प्रधान का जो संगठन किया गया है, वह अवैधानिक है. ग्राम प्रधान मूल रैयत संघ मांझी संगठन का निंदा करती है. उन्होंने संगठन को गलत बताया. मौके पर मधुपुर प्रखंड अध्यक्ष विष्णु प्रसाद राय, सचिव रजबुल अंसारी, कोषाध्यक्ष लंबोदर पांडेय, महासचिव केके सिन्हा, ग्यास खान, कमाल खान, देवान टुडू, इस्लाम मियां, मो कलीमुद्वीन, सफीक मियां, नसरूद्वीन शेख, चंद्र सेन समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
सुखाड़ का उठा मामला
सारवां. प्रखंड मुख्यालय परिसर में मालदेव प्रसाद राय की अध्यक्षता में प्रधान संघ की बैठक की गयी. इस अवसर पर मालदेव राय सहित प्रखंड क्षेत्र के प्रधानों ने क्षेत्र सुखाड़ग्रस्त घोषित करने की मांग की. प्रधानों डीसी की ओर से मांगी गयी सरकारी जमीन का ब्योरा पर भी चर्चा की.
एक सप्ताह के अंदर सभी सरकारी जमीनों का ब्योरा मौजा, थाना नंबर, खाता संख्या, प्लाॅट नंबर के साथ संग्रह कर अंचल कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर अक्षयवट सिंह, इंद्रमनी शाही, कामदेव झा, जयदेव राउत, विजय शाही, दयानंद झा, रामस्वरूप शाही आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement