13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिचय सम्मेलन में जीवनसाथी चुनेंगे मारवाड़ी युवा, युवतियां

रानीगंज : मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा ने सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन की रूपरेखा तैयार करने को लेकर गुरूवार की शाम को एनएसबी रोड स्थित कार्यालय में बैठक की. अध्यक्षता समाजसेवी ओमप्रकाश केडिया ने की. मौके पर रमेश झुनझुनवाला, रमेश सोमानी, सुशील गणेड़ीवाल, सुनील खंडेलवाल, अरविंद सिंघानिया, मारवाड़ी युवा मंच शाखा के सलाहकार राजेश जिंदल, […]

रानीगंज : मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा ने सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन की रूपरेखा तैयार करने को लेकर गुरूवार की शाम को एनएसबी रोड स्थित कार्यालय में बैठक की. अध्यक्षता समाजसेवी ओमप्रकाश केडिया ने की. मौके पर रमेश झुनझुनवाला, रमेश सोमानी, सुशील गणेड़ीवाल, सुनील खंडेलवाल, अरविंद सिंघानिया, मारवाड़ी युवा मंच शाखा के सलाहकार राजेश जिंदल, अध्यक्ष जितेंद्र सिंघानिया, सुमित क्याल, रवि मरोदिया, पंकज माहेश्वरी, श्याम जालान, आयुष झुनझुनवाला सहित अन्य तमाम सदस्य उपस्थित थे.
ओमप्रकाश केडिया ने बताया कि 15 वर्षों बाद रानीगंज में पुनः मारवाड़ी समाज को लेकर मारवाड़ी युवा मंच सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. यह अत्यंत प्रशंसनीय है. कार्यक्रम में रानीगंज तथा इसके आसपास 100 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले मारवाड़ी समाज के लोग शामिल होंगे. अधिक से अधिक संख्या में युवक-युवतियां एक दूसरे को नजदीक से समझें यही मंच का प्रयास है.
रमेश झुनझुनवाला ने बताया कि जो लोग किसी कारणवश योग्य वर-वधु नहीं तलाश कर पाते हैं, उनकी मदद करना ही मंच का मकसद है. सुशील गनेरीवाल ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच का यह अनूठा प्रयास है. इसमें मारवाड़ी समाज के सभी लोगों को योगदान देने की जरूरत है.
उन्होंने बताया कि पूर्व में मारवाड़ी समाज के युवक-युवतियों को दांपत्य सूत्र में बांधने के लिये कोई न कोई व्यक्ति मध्यस्थता का कार्य करता था. लेकिन बदलते परिवेश में यह लगभग समाप्त हो गया है. मारवाड़ी युवा मंच कहीं ना कहीं इस रिक्तता को पूरा करने में अहम भूमिका निभायेगा. सुनील खंडेलवाल ने बताया कि इस पहल से एक ओर जहां दहेज प्रथा समाप्त होगी, वहीं लोगों को योग्य वर-वधू मिल पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें