19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म से बदनाम हो रही गुमला

गुमला : गुमला जिला समय के साथ बदल रहा है, लेकिन कुछ आपराधिक घटनाओं के कारण गुमला बदनाम है. अगर सितंबर माह की रिपोर्ट देखें, तो उग्रवादी घटनाओं में कमी आयी है. एक महीने में एक भी बड़ी उग्रवादी घटना नहीं घटी है. लेकिन सामान्य हत्या की घटना में कमी नहीं आ रही है. दुष्कर्म, […]

गुमला : गुमला जिला समय के साथ बदल रहा है, लेकिन कुछ आपराधिक घटनाओं के कारण गुमला बदनाम है. अगर सितंबर माह की रिपोर्ट देखें, तो उग्रवादी घटनाओं में कमी आयी है. एक महीने में एक भी बड़ी उग्रवादी घटना नहीं घटी है. लेकिन सामान्य हत्या की घटना में कमी नहीं आ रही है. दुष्कर्म, चोरी व मारपीट की घटनाएं भी नहीं थम रही है. सितंबर माह में 12 लोगों की हत्या हुई है. कहीं गला रेत कर, कहीं लाठी-डंडे से, तो कहीं पत्थर से कूच कर हत्या की गयी है. गोली भी चली है.
गला भी दबाया गया है. वहीं एक महीना में चार लोगों ने आत्महत्या की है. इसमें सर्वाधिक पालकोट प्रखंड में तीन लोगों ने जान दी है. वहीं डायन-बिसाही में तीन लोगों की हत्या हुई है. लेवी मांग व लेवी वसूलने की घटनाएं भी नहीं थमी है. अभी भी लेवी की मांग जारी है, क्योंकि गुमला जिले में देखा जाये, तो एक दर्जन उग्रवादी व आपराधिक संगठन हैं. एक संगठन खत्म होता है, तो दूसरा खड़ा हो जाता है.
हालांकि गुमला जिले की पुलिस लगातार आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए काम कर रही है. लेकिन गांवों में हड़िया, दारू पीने के बाद आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. यही कारण कि पुलिस फिलहाल गुमला जिले में हड़िया व दारू के खिलाफ मुहिम चला रखा है. वहीं कई आपराधिक मामलों में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पीएलएफआइ के सबजोनल कमांडर कृष्णा गोप को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है.
कहीं गला रेत कर, कहीं लाठी-डंडे तो कहीं पत्थर से कूच कर हत्या
सात सितंबर को बसिया थाना के पोकटा गांव निवासी होता उरांव (45) की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. सात सितंबर को ही गुमला थाना के कोटाम निवासी साबो खातून उर्फ शबाना की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. साबो की हत्या से उसके चार बच्चें अनाथ हो गये है. 11 सितंबर को गुमला थाना के सकरपुर गम्हरिया निवासी बरथु कुजूर की जेजेएमपी के सदस्य बिरिया उरांव ने गोली मारने के बाद तलवार से मार कर हत्या कर दी.
13 सितंबर को ओझागुणी के शक में गुमला थाना के जोराग नवाटोली गांव निवासी सुधीर उरांव (25) की लाठी-डंडे से पीटने के बाद पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी थी. 16 सितंबर को अलबर्ट एक्का जारी थाना क्षेत्र के पुंडी गांव निवासी दीपक कुजूर (25) की उसके ही दोस्त भूषण लकड़ा ने टांगी से मार कर हत्या कर दी थी. 17 सितंबर को चैनपुर थाना के केड़ेंग गांव निवासी विपिन टोप्पो (32) की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने हत्या के आरोपी केडेंग निवासी सनी जोय खलखो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
22 सितंबर को बिशुनपुर थाना के चंपाटोली गांव में डायन-बिसाही के शक में तारामुन्नी देवी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. 23 सितंबर को गुमला थाना के कलिगा महुआटोली गांव निवासी मकदली खड़ियाइन (60) को डायन-बिसाही के आरोप में मार डाला गया. 24 सितंबर को सिसई प्रखंड के पुसो कोल्हूटोली गांव में तीन वर्षीया बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. आरोपी बंधन उरांव को पुलिस ने दूसरे दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
26 सितंबर को रायडीह थाना के सिलम बरटोली निवासी मोहन गोप को लाठी-डंडे से पीट कर मार डाला गया. 28 सितंबर को घाघरा थाना के कोहीपाठ खंभा गांव में अपराधियों ने किसान महेंद्र टाना भगत की गोली मार कर हत्या कर दी. 30 सितंबर को घाघरा थाना के सेरेंगदाग भैंसबथान गांव में अपराधियों ने गांव के ही एतवा उरांव की टांगी से मार कर हत्या कर दी.
गहनों के साथ मवेशियों की भी हुई चोरी
दो सितंबर को गुमला शहर के मुरली बगीचा निवासी संतोष कुमार सोनी की बाइक की चोरी हो गयी. तीन सितंबर को पालकोट रोड स्थित रौनियार मंदिर के पुजारी के यहां से चार लाख रुपये का गहना समेत कई सामान की चोरी हुई थी. चार सितंबर को गुमला के तेलगांव की महिलाओं ने नौकरी के नाम पर 1.40 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में गुमला थाना में आवेदन दिया था. आठ सितंबर को घाघरा में 14 मवेशियों की चोरी हुई थी. 13 सितंबर को पालकोट के नाथपुर लौवाकेरा निवासी कुंवर गोप के यहां से चार बकरियों की चोरी हो गयी. 13 सितंबर को घाघरा थाना के चांदनी चौक के समीप दूध गाड़ी के चालक से लूटपाट की गयी थी. अपराधियों ने गाड़ी चालक संजय यादव के साथ मारपीट कर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया था.
16 सितंबर को बसिया थाना के फरसमा गांव निवासी मनोज चीक बड़ाइक की बाइक की चोरी हुई थी. 19 सितंबर को गुमला शहर के डीएसपी रोड जवाहर नगर निवासी विनीता पांडेय ने साइबर क्राइम के तहत एकांउट से 25 हजार रुपये की अवैध तरीके से निकासी करने संंबंधी प्राथमिकी दर्ज करायी थी. 20 सितंबर को बसिया पाकरटोली निवासी संजय बड़ाइक की बाइक की चोरी कर ली गयी थी. 21 सितंबर को गुमला थाना के कोटाम निवासी मनोज उरांव के घर चोरी हुई थी.
पालकोट में आत्महत्या का केस ज्यादा
छह सितंबर को गुमला शहर के चेटर निवासी मनीष सिंह (22) ने घर में डांट मिलने पर घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पालकोट थाना के टेंगरिया गढ़बगीचा निवासी गंगा बड़ाइक (45) की पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके चली गयी थी. इस बात से नाराज होकर 26 सितंबर को गंगा बड़ाइक ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. 30 सितंबर को पालकोट थाना के कोलेंग निवासी 16 वर्षीया अनिता कुमारी ने घरेलू विवाद में कीटनाशक खा लिया. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. 30 सितंबर को पालकोट थाना के जलडेगा गांव निवासी 15 वर्षीय अजय प्रधान ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
थानों में पहुंचा मारपीट की मामला
छह सितंबर को गुमला थाना में भरदा निवासी परमेश्वर साहू ने मारपीट के आरोप में गांव के चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सात सितंबर को गुमला के कोनाटोली निवासी छटकू सिंह ने पांच लोगों के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. 10 सितंबर को टोटो निवासी शांति देवी ने गुमला थाना में अपने पड़ोसियों के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. 12 सितंबर को सोसो महलीटोली निवासी बुधमनिया ने गुमला थाना में जितिया उरांव पर मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज करायी थी. 19 सितंबर को गुमला थाना के अंबोआ निवासी खाटु नायक ने चार लोगों के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. 22 सितंबर को घाघरा थाना में बदरी पंचायत के चैतु उरांव ने मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
दुष्कर्म व छेड़खानी से शर्मसार हुई मानवता
22 सितंबर को बिशुनपुर थाना में एक युवती ने गांव के ही रोहित कुमार गुप्ता पर तीन साल से यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. 24 सितंबर को सिसई प्रखंड के पुसो कोल्हूटोली गांव में तीन वर्षीया बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. 27 सितंबर को रायडीह थाना के दो सगी बहनों के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया था. इस संबंध में जब पीड़ित बहनों ने विरोध किया, तब आरोपी मोतिम शाह व उसके परिजनों ने लड़की के घर जाकर तोड़-फोड़ की थी. 28 सितंबर को गुमला थाना में नाबालिग ने चाहा निवासी दीपक गिद्धी के विरुद्ध एक साल से यौन शौषण करने संंबंधी प्राथमिकी दर्ज करायी है.
गुमला पुलिस को यहां मिली है सफलता
तीन सितंबर को रायडीह पुलिस ने नवागढ़ पतराटोली निवासी मुन्ना राय हत्याकांड के आरोपी प्रेम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. चार सितंबर को गुमला एसपी व पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे का डे-नाइट ऑपरेशन सारंडा जंगल में चलाया गया था. आठ सितंबर को गुमला के बसुआ अंबाटोली गांव में तीन लाख रुपये लेवी वसूलने पहुंचे सुदामा व मुकेश साहू को गुमला पुलिस ने पकड़ा. 10 सितंबर को बसिया पुलिस ने अवैध रूप से बालू लदे ट्रक को जब्त किया. ट्रक जब्त कर चालक अजीत को गिरफ्तार किया. 11 सितंबर को बिशुनपुर थाना की पुलिस ने भाकपा माओवादी के सदस्य तेतरू उरांव को गिरफ्तार किया.
13 सितंबर को सुरसांग थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में आरोपी अरबाज खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 13 सितंबर को भरनो पुलिस ने पशु तस्कर कासिम अंसारी व सरफुल अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा. 18 सितंबर को भरनो पुलिस ने लेवी लेने आये इंडियन टाइगर आर्मी संगठन के विकास उरांव व अजीत उरांव को गिरफ्तार किया. 20 सितंबर को रायडीह पुलिस ने फरार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा. 20 सितंबर को गुमला पुलिस ने 28 साल से फरार वारंटी जोराग गांव निवासी जेठु प्रधान को गिरफ्तार किया.
22 सितंबर को घाघरा व सिसई पुलिस द्वारा अरंगी गांव से हथियारबंद दो अपराधी मनीष तिर्की व रोहित सिंह को गिरफ्तार किया गया. 24 सितंबर को डुमरी पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के आरोपी तिलइडीह निवासी महेश भगत को गिरफ्तार कर जेल भेजा. 27 सितंबर को जारी पुलिस ने नाबालिग को भगाने के आरोपी लिलहइटोली निवासी स्तम साई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें