Advertisement
दो किलो हेरोइन व चार लाख रुपये के साथ तीन गिरफ्तार
फरक्का : मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी थाने की पुलिस ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में दो किलो हेरोइन, चार लाख रुपये, तीन मोबाइल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफल हुई. बुधवार की रात थाना क्षेत्र के मोरग्राम के पास एनएच-34 पर पुलिस ने तस्करों के पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी व एक मोटरसाइकिल […]
फरक्का : मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी थाने की पुलिस ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में दो किलो हेरोइन, चार लाख रुपये, तीन मोबाइल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफल हुई. बुधवार की रात थाना क्षेत्र के मोरग्राम के पास एनएच-34 पर पुलिस ने तस्करों के पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी व एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थ हेरोइन की खरीद-ब्रिकी होनेवाली है. इसकी सूचना के मिलते ही थाना प्रभारी जमालुद्दीन मंडल सतर्क हो गये. एक टीम बनाकर तस्करों को पकड़ने का प्लान बनाया. प्लान के तहत सागरदिघी पुलिस बीती रात एनएच-34 के रतनपुर मोड़ (मोरग्राम) के पास पुलिस ने मोर्चा संभाला. काफी देर इंतजार करने के बाद पुलिस को एक स्कॉर्पियो गाड़ी आती दिखी. डब्ल्यूबी-66वाय/ 0156 नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी रतनपुर मोड़ के पास आ कर रुकी.
गाड़ी के आते ही कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल भी वहां आकर गाड़ी के पास रुकी. पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि यही हेरोइन तस्कर हैं. तस्करों को कुछ समझ में आता इतने में ही पुलिस ने चारों तरफ से उन्हें घेर लिया. पुलिस ने तस्करों को भागने का कोई मौका न छोड़ते हुए सभी को पकड़ लिया. इसके बाद दोनों गाड़ियों की तलाशी ली. स्कॉर्पियो गाड़ी से दो किलो हेरोइन बरामद हुआ.
वहीं मोटरसाइकिल चालक के पास से चार लाख रुपये बरामद किया. पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक जोहारुल शेख, स्कॉर्पियो में सवार कबीर शेख दोनों मालदा जिले के कलियाचक थाना क्षेत्र के निवासी हैं को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मोटरसाइकिल से हेरोइन खरीदने आया लालगोला निवासी मोतिबुर शेख को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
मोतिबुर शेख ने पुलिस को पूछताछ के क्रम में बताया कि वह हेरोइन लालगोला थाना क्षेत्र में सप्लाइ करने वाला था. लालगोला में हेरोइन की बड़े पैमाने पर डिमांड है. गौरतलब है कि मुर्शिदाबाद व मालदा जिले में पुलिस लगातार हेरोइन, जाली नोट, हथियार बरामद करती रही है. इन सब मामलों में अब तक दर्जनों तस्करों को जेल भी भेजा जा चुका है, लेकिन तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बांग्लादेश से सटे इस इलाके से भारत में बड़े पैमाने पर हेरोइन, जाली नोट व हथियारों की सप्लाइ हो रही है.
बोले थाना प्रभारी
सूचना मिली कि मालदह जिले के कालियाचक से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से दो लोग हेरोइन बेचने मोरग्राम के रतनपुर मोड़ पहुंचे हुए हैं. हेरोइन खरीदने के लिए चार लाख रुपये के साथ लालगोला के मोजिबुर शेख बाइक से उक्त स्थान पर पहुंचा हुआ था. पुलिस ने घेराबंदी कर उन तीनों को दबोच लिया. उनके पास से दो किलो हेरोइन, चार लाख रुपये बरामद किया गया है. साथ ही तीनों का मोबाइल भी जब्त किया गया है. पूछताछ के क्रम में तस्करों ने बताया कि हेरोइन लालगोला मार्केट में खपाया जाना था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement