मुंबई : कॉमेडी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता वरुण शर्मा का कहना है कि फिल्म ‘फ्राय डे’ में वह गोविंदा के सामने कॉमेडी करते समय काफी डरे हुए थे. वरुण ने कहा कि वह ‘हीरो नंबर 1′ अभिनेता की फिल्में देखकर बड़े हुए हैं, इसलिए उनके साथ फिल्म में काम करना एक सपने जैसा था. वरुण ने कहा, ‘गोविंदा के साथ फिल्म करना, जो उस शैली के दिग्गज हैं, काफी चुनौती भरा था.’
उन्होंने आगे कहा,’ मुझे पता था कि यह एक ऐसा अनुभव होगा जिससे मुझे काफी कुछ सीखने को मिलेगा और मैं अपने बच्चों को बता पाऊंगा की मैंने गोविंदा के साथ फिल्म की है. मैं उनके साथ फिल्म करते समय काफी डरा हुआ था.’
‘फुकरे’ के अभिनेता ने कहा कि अभिषेक डोगरा की फिल्म में गोविंदा के साथ काम करने के बारे में उन्होंने एक पल की भी देरी नहीं की क्योंकि उनके लिए एक प्रशंसक के तौर पर यह एक बड़ा मौका था. अभिनेता अभी दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन अभिनित ‘अर्जुन पटियाला’ और फिल्म ‘दंगल’ के निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म ‘छिछोरे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.
वरुण ने कहा कि एक अभिनेता के लिए सही फिल्म करना जरूरी है उसकी बॉक्स ऑफिस सफलता की परवाह किए बिना.