Advertisement
रौतनिया कूड़ा डंपिंग स्थल होगा री-डिजाइन
मुजफ्फरपुर : शहर से करीब दस किलोमीटर दूर रौतनिया के 22 एकड़ जमीन पर बने नगर निगम का कचरा डंपिंग स्थल को नये सिरे से सौंदर्यीकरण होगा. रौतनिया में शहर से निकलने वाले कचरे का डंपिंग होने से आसपास के इलाके का वातावरण काफी तेजी से प्रदूषित हो रहा है. लोग इसका काफी विरोध कर […]
मुजफ्फरपुर : शहर से करीब दस किलोमीटर दूर रौतनिया के 22 एकड़ जमीन पर बने नगर निगम का कचरा डंपिंग स्थल को नये सिरे से सौंदर्यीकरण होगा. रौतनिया में शहर से निकलने वाले कचरे का डंपिंग होने से आसपास के इलाके का वातावरण काफी तेजी से प्रदूषित हो रहा है. लोग इसका काफी विरोध कर रहे हैं. गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा परेशानी होती है.
रेवा रोड (नेशनल हाइवे) एनएच-102 से होकर गुजरना भी मुश्किल रहता है. इसको देखते हुए निगम को कूड़े से जैविक खाद बनाने में मदद कर रही सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) अपने स्तर से कंसल्टेंट के माध्यम से डीपीआर तैयार करने में जुटी है. इसमें डंपिंग स्थल व उसके आसपास के इलाके को प्रदूषण मुक्त बना उसका सौंदर्यीकरण करने पर सबसे ज्यादा फोकस होगा.
बताया जाता है कि कूड़े से जैविक खाद बनाने के मॉडल के कारण सूबे में हो रही इसकी चर्चा को देखते हुए रौतनिया डंपिंग स्थल पर भी भविष्य में बड़े स्तर पर कंपोस्ट पीट बनाने की योजना है. हालांकि, फाइनल निर्णय डीपीआर तैयार होने के बाद ही होगा.
नगर आयुक्त संजय दूबे ने बताया कि कंसल्टेंट के माध्यम से डीपीआर तैयार किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर बनने वाले कंपोस्ट पीट के निर्माण के बाद रौतनिया डंपिंग स्थल को री-डिजाइन कर निर्माण कार्य किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement