17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयप्रकाश के साथ सीसीटीवी में दिखे दो संदिग्ध, जंक्शन से बुलेट बरामद

मड़वन : हार्डवेयर व्यवसायी जय प्रकाश हत्याकांड में बुधवार को विशेष पुलिस टीम ने जंक्शन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. आरक्षण केंद्र के बाहर लगे कैमरे में वह दो संदिग्ध के साथ दिखाई पड़ रहा है. पार्सल की ओर से उसका बुलेट खड़ा है, जहां पर वह दो लोगों से बातचीत कर रहा है. […]

मड़वन : हार्डवेयर व्यवसायी जय प्रकाश हत्याकांड में बुधवार को विशेष पुलिस टीम ने जंक्शन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. आरक्षण केंद्र के बाहर लगे कैमरे में वह दो संदिग्ध के साथ दिखाई पड़ रहा है. पार्सल की ओर से उसका बुलेट खड़ा है, जहां पर वह दो लोगों से बातचीत कर रहा है.
एक युवक ने अपने मुंह को गमछे से लपेट रखा था. 30 सितंबर की सुबह 10.02 बजे के बाद उसका फुटेज जंक्शन के किसी कैमरे में नहीं मिला है.
पुलिस टीम का कहना है कि जिस संदिग्ध नंबर से जयप्रकाश को फोन आया था, उस मोबाइल नंबर और जयप्रकाश के नंबर का एक अक्तूबर को टावर लोकेशन चंद्रलोक चौक के पास मिला है. दोनों नंबर एक ही टावर में दिख रहा है. जंक्शन पर जयप्रकाश की बुलेट को मंगलवार की सुबह लाया गया था.
इस दौरान उसकी परिजनों से बातचीत भी हो रही थी. अब तक छानबीन के बाद पुलिस का कहना है कि किसी परिचित ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया है. उसकी हत्या करने के बाद सरैया की ओर से शव को करजा के पास फेंका गया है.
उसका मोबाइल एक अक्तूबर की रात बंद हो गया था. अंतिम टावर लोकेशन जूरन छपरा रोड नंबर एक का मिला था. इधर, बुधवार को पुलिस ने जंक्शन परिसर से उसका बुलेट बरामद कर लिया है.
गांव में पसरा रहा सन्नाटा
हत्या को लेकर बुधवार को गांव में सन्नाटा पसरा रहा. परिजन में चीख पुकार मची रही. अभी तक पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. बुधवार को परिजनों को सांत्वना देने भाजपा के मंडल अध्यक्ष सदानंद सिंह, पूर्व अध्यक्ष रामनरेश ठाकुर, शिव साह सहित समाजसेविओं का आना जाना लगा रहा.
मेडिकल की तैयारी करती है बेटी
जय प्रकाश को एक पुत्र व एक पुत्री है. पुत्री मेघा की उम्र 17 वर्ष है. वह कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही है. छोटा पुत्र अभिकेत कुमार (10) मालीघाट स्थित डेरा के मकान में रह कर डीएवी स्कूल में पढ़ाई करता है. पिता की हत्या की सूचना मिलने पर बेटी कोटा से बुधवार की शाम गांव में पहुंची. उसके बाद शव का दाह संस्कार किया गया.
पत्नी को दो दिनों तक फोन पर भटकाया
अपहरण के बाद जय प्रकाश की पत्नी ने उनके मोबाइल पर फोन किया था तो जल्द घर लौटने का जवाब मिला था. जब जब उसके मोबाइल पर फोन किया तब तब उन्होंने बताया कि हम आ रहे हैं. परिजनों ने बताया कि रविवार को जमीन देखने की बात कह वे घर से निकले थे. शाम तक जब वे नहीं लौटे, तो पत्नी ने फोन किया तो उन्होंने बताया कि शाम तक वापस लौट आयेंगे. उसके बाद बताया कि वे पटना के लिए निकल गये हैं.
तीन दिन पूर्व आया था संदिग्ध फोन
परिजनों से जिस मोबाइल नंबर का जिक्र प्राथमिकी में किया है. उस नंबर से जयप्रकाश को फोन तीन दिन पूर्व ही आया था. 30 सितंबर को वह जमीन देखने की बात बोल कर अपने मालीघाट डेरा सेनिकला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें