नयी दिल्ली : डिजिटल भुगतान कंपनी मोबिक्विक ने वाॅलेट के माध्यम से कर्ज देने के लिए बुधवार को अपना बूस्ट उत्पाद पेश किया.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘बूस्ट’ के तहत बिना किसी कागजी कार्यवाही या गारंटी के कर्ज सुविधा दी जाती है.
इसके तहत उपभोक्ता को सिर्फ अपना पैन नंबर तथा केवाईसी विवरण देने होता है. कंपनी का दावा है कि इसके जरिये उपभोक्ता महज डेढ़ मिनट में ऋण प्राप्त कर सकते हैं.
कंपनी ने कहा कि उपभोक्ता एप के माध्यम से 5,000 रुपये से 60,000 रुपये तक का ऋण ले सकते हैं. इसका भुगतान छह या नौ मासिक किस्तों में किया जा सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.