16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटी रेल पटरी, कई ट्रेनों के आवागमन पर हुआ असर

लखीसराय: किऊल-मोकामा रेलखंड पर अवस्थित मनकठ्ठा-बड़हिया के बीच रेलवे ट्रैक टूट जाने के कारण एक घंटा से अधिक समय तक किऊल के रास्ते पटना की ओर जाने वाली कई ट्रेनें जहां तहां रुकी रही. लखीसराय रेल स्टेशन पर 53041 अप झाझा-पटना ईएमयू ट्रेन को रोक दिये जाने से किऊल से गया कि ओर जाने वाली […]

लखीसराय: किऊल-मोकामा रेलखंड पर अवस्थित मनकठ्ठा-बड़हिया के बीच रेलवे ट्रैक टूट जाने के कारण एक घंटा से अधिक समय तक किऊल के रास्ते पटना की ओर जाने वाली कई ट्रेनें जहां तहां रुकी रही. लखीसराय रेल स्टेशन पर 53041 अप झाझा-पटना ईएमयू ट्रेन को रोक दिये जाने से किऊल से गया कि ओर जाने वाली 13024 अप हावड़ा-गया एक्सप्रेस भी किऊल में रूकी रही.

घटना की पुष्टि करते हुए किऊल रेल स्टेशन अधीक्षक सुशील कुमार चौधरी ने बताया कि किऊल-मोकामा रेलखंड के मनकठ्ठा-बड़हिया रेलवे स्टेशन के बीच पोल नंबर 429/17 व 429 /19 के बीच रेल पटरी में दरार आयी थी. उन्होंने बताया कि सुबह 6:40 बजे सूचना प्राप्त हुई, सूचना मिलते ही विभाग के वरीय अधिकारी को सूचित किया गया. जिसके बाद आइओडब्ल्यू के निर्देशन में पटरी को ठीक किया जा सका कारण 6:45 बजे से आठ बजे तक उक्त रेलखंड पर अप लाइन की सभी में ट्रेनें बाधित रही. आठ बजे के बाद उक्त रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन चालू हो सका.

उन्होंने बताया कि अप लाइन बाधित रहने से 53041 अप झाझा-पटना ईएमयू लखीसराय, 13024 अप गया- हावड़ा किऊल, 12331 अप हिमगिरि एक्सप्रेस बंशीपुर सहित कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें