।। रविकांत साहू ।।
सिमडेगा : उपायुक्त जटाशंकर चौधरी बुधवार को टैंसरा गांव पहुंचे, जहां ऐसा बताया जा रहा है कि आजादी के बाद आज तक कोई उपायुक्त वहां नहीं पहुंचे थे. उपायुक्त ने यहां से कृषि कल्याण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की. इस अभियान के लिए पूरे जिला में 25 राजस्व ग्राम का चयन किया गया है.
इस मौके पर उपायुक्त ने ग्रामिणों को संबोधित करते हुए कहा कि 2 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक कृषि कल्याण अभियान चयनित गांव में चलाया जायेगा. इसमें कृषि कल्याण अभियान के तहत सघन रूप से कृषि के क्षेत्र में कार्य किया जायेगा.बीज वितरण, पौधा वितरण, प्रशिक्षण, उपकरण का वितरण, मिट्टी जांच के अलावे अन्य कृषि संबंधी कार्य किये जायेंगे. इसका उदेद्श्य उन्नत तकनीक के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी करना है. कम लागत में किसानों को अधिक फायदा हो इस दिशा में कार्य किया जायेगा.
उन्होंने किसानों को बताया कि धान कटाई के तुरंत बाद खेतों में नमी रहती है, जीरो टिलेज का उपयोग करते हुए किसान भाई दलहन व तेलहन की भी खेती असानी से कर सकते हैं. उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को जिरो टीलेज उपकरण किसानों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
* विकास कार्यों का लिया जायजा
इस मौके पर डीसी ने इलाके में चलाये जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. ग्रामीणों की शिकायत पर डोमरडीह से बनाबिरा के बीच गड्ढों के कारण हो रही समस्या पर उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लिया और बीडीओ को जांच करते हुए निर्माण कार्य को लेकर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया.
बिजली व्यवस्था के काम को तेज गति से करने का निर्देश दिया. गांव में नेटवर्क सुविधा पर उपायुक्त ने कहा, मोबाइल नेटवर्क के प्रतिनिधियों के साथ लगातार बैठक कर जिला में सुचारू रूप से नेटवर्क व्यवस्था बहाल करने की दिशा में काम किया जा रहा है. 40 नेटवर्क टावर अभी लगाया जा रहा है. इस मौके पर जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.