लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आज दिग्विजय सिंह पर तीखा जवाबी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह यह नहीं चाहते कि बसपा और कांग्रेस का गठबंधन हो, क्योंकि वे ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों से डरते हैं.
रिटायर्ड जस्टिस हेगड़े ने CJI रंजन गोगोई को दी सलाह, न्यायाधीशों के बीच गलतफहमी खत्म हो
मायावती ने कहा कि सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मंशा तो कांग्रेस और बसपा गठबंधन को लेकर ईमानदार है, लेकिन कांग्रेस में कई ऐसे नेता हैं जो गठबंधन के प्रयासों को गड़बड़ कर देते हैं.
मायावती ने कहा कि ऐसे कांग्रेसियों को यह घमंड और भ्रम है कि वे अपने बल पर भाजपा को हरा सकते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि आम जनता ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार को अबतक नहीं भुलाया और ना ही उन्हें माफ किया है.
भारतीय टेस्ट टीम को अब भी है बेस्ट ओपनर की तलाश, क्या विश्वास पर खरे उतरेंगे पृथ्वी
मायावती ने कहा कि राजस्थान और मध्यप्रदेश में बसपा अपने बूते चुनाव लड़ेगी और हम कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वह भाजपा की तरह है जो इस साजिश में जुटी है कि किस तरह बसपा को समाप्त किया जाये. गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि विपक्षी एकता की राह में बाधाएं इसलिए आ रहीं हैं क्योंकि बसपा सुप्रीमो मायावती को केंद्र सरकार डरा रही है.