29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेटा की खपत ज्यादा कर रहे हैं भारतीय : रिपोर्ट

नील्सन इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि भारत के स्मार्टफोन उपभोक्ता प्रतिदिन एक जीबी डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं और प्रतिदिन 90 मिनट ऑनलाइन बिता रहे हैं, जबकि कुछ दिनाें पहले तक वे एक महीने में औसतन चार जीबी डेटा इस्तेमाल कर रहे थे. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया […]

नील्सन इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि भारत के स्मार्टफोन उपभोक्ता प्रतिदिन एक जीबी डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं और प्रतिदिन 90 मिनट ऑनलाइन बिता रहे हैं, जबकि कुछ दिनाें पहले तक वे एक महीने में औसतन चार जीबी डेटा इस्तेमाल कर रहे थे. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि किफायती स्मार्टफोन की बढ़ती मांग के कारण मोबाइल फोन की कीमतें बढ़ती जा रही हैं.

सस्ते हैंडसेट और कम लागत वाली डेटा पहुंच के चलते भारत दुनिया के सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन बाजारों में से एक बनकर उभरा है. निल्सन इंडिया के डायरेक्टर टेक्नोलॉजी आईपीजी, अभिजीत मटकर का इस संबंध में कहना है कि हाई स्पीड 4जी इंटरनेट, कम महंगे मोबाइल हैंडसेट और कॉल डेटा शुल्कों में सुधार ने भारत में स्मार्टफोन को तेजी से अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया है.

बड़े पैमाने पर बाजार की मांग पूरी करने के लिए, नये चीनी और भारतीय हैंडसेट निर्माताओं ने किफायती हैंडसेट लॉन्च किये हैं जिनकी कीमत 5,000 रुपये के भीतर ही है. सस्ते स्मार्टफोन की अचानक बड़े पैमाने पर उपलब्धता ने नये उपभोक्ताओं की एक नयी श्रेणी तैयार की है जाे या तो पहले फीचर मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे या वे नये मोबाइल उपभोक्ता बने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें