नयी दिल्ली : अपनी फिरकी से विरोधियों को परेशान करने वाले टीम इंडिया के पूर्व कोच और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने महेंद्र सिंह धौनी के बारे में कहा है कि अब उनका बल्ला पहले की तरह आग नहीं उगलता है. आगे कुंबले ने कहा कि टीम इंडिया को उनसे मैच फिनिशिंग की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए.हालांकि उन्होंने यह बात भी कही है कि 2019 वर्ल्ड कप में धौनी भारतीय टीम की योजनाओं का अहम हिस्सा हैं और उन्हें वर्ल्ड कप तक टीम में बने रहना चाहिए.
रहाणे ने टेस्ट में डेब्यू से पहले पृथ्वी शॉ को दिया यह खास टिप्स
दिग्गज लेग स्पिनर ने धौनी के फॉर्म के बारे में कहा कि अब वह पहले जैसा खेल नहीं दिखा पाते हैं, जिस अंदाज के लिए वह पहचाने जाते थे. यहां चर्चा कर दें कि टीम इंडिया से मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे चुके कुंबले अब स्पोर्ट्स स्टार चैनल पर खेल विशेषज्ञ के तौर पर नजर आते हैं. वह टीम इंडिया और दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर अपनी राय रखते हैं.
स्टार स्पोर्ट्स के ही एक कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने धौनी के खेल पर भी अपनी राय सबके समक्ष रखी. कुंबले के अनुसार धौनी की खराब फॉर्म के कारण टीम इंडिया का मिडल ऑर्डर इन दिनों संतुलित नजर नहीं आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि पहले यह काम धौनी बखूबी करते थे, लेकिन पिछले कुछ सीरिज पर नजर डालें, तो वह ऐसा करने में असफल साबित हुए हैं.
वेस्टइंडीज को झटका, भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेलेगा यह तेज गेंदबाज
कुंबले ने कहा कि टीम इंडिया को चाहिए कि अब वह धौनी पर बहुत अधिक निर्भर रहना बंद करे और मिडल ऑर्डर को संभालने की जिम्मेदारी अन्य खिलाडि़यों को दे. धौनी अब पहले जैसे गेम फिनिशर नहीं रहे हैं.