Advertisement
यशवंत सिन्हा ने कहा, शत्रु पटना साहिब से ही लड़ेंगे चुनाव, शत्रुघ्न ने कहा, मैं आईना दिखाता हूं, मुझे गलत समझा जाता है
पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा है कि पटना साहिब से ही शत्रु चुनाव लड़ेंगे. वे बिहार ही नहीं, देश व दुनिया की आन-बान व शान हैं. एक बिहारी जब सब पर भारी पड़ता है, तो हम दो बिहारी इकट्ठे हो जाएं तो अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जनता […]
पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा है कि पटना साहिब से ही शत्रु चुनाव लड़ेंगे. वे बिहार ही नहीं, देश व दुनिया की आन-बान व शान हैं. एक बिहारी जब सब पर भारी पड़ता है, तो हम दो बिहारी इकट्ठे हो जाएं तो अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जनता को जो दिक्कतें हो रही हैं वह अगली सरकार से दूर हो जायेगी. उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था. आज दुखद स्थिति है कि उनकी जयंती के दिन किसानों पर लाठीचार्ज हुआ है.
सरकार के खिलाफ बोलनेवाले देशद्रोही हो जाते हैं. इसमें मैं व शत्रुघ्न सिन्हा अव्वल नंबर पर हैं. नोटबंदी के बारे में वित्त मंत्री, जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगने की गृहमंत्री व राफेल डील की जानकारी रक्षा मंत्री को नहीं है. सत्ता में बैठे लोगों में विश्वास की कमी हो गयी है.
मैं आईना दिखाता हूं तो मुझे गलत समझा जाता है
मैं आईना दिखाता हूं तो मुझे गलत समझा जाता है
पटना साहिब से भाजपा के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी भाजपा के शीर्ष नेताओं पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि वे भाजपा से पहले भारत की जनता के लिए हैं. अगर जनता के लिए सच बोलना बगावत है तो वे बागी हैं.
मैं आईना दिखाता हूं तो मुझे गलत समझा जाता है. उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं. नोटबंदी के बाद जीएसटी से लोग परेशान हैं. राफेल मामले पर कहा कि यह बोफोर्स का ग्रांड फादर बन चुका है.
सरकार सच्चाई बताने से पीछे क्यों भाग रही है. अगर गलती हुई है तो देश की जनता से माफी मांग ले. उन पर अब तक किसी तरह का कोई आरोप नहीं है. पटना में एम्स खुलवाने में उनका विशेष योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा अभी वन मैन शो, टू मैन आर्मी बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement