Advertisement
कोसी कटाव का बढ़ता जा रहा है दायरा
खरीक : कोसी नदी के जल स्तर घटने के साथ चोरहर में भीषण कटाव हो रहा है. पूरब की ओर कटाव का दायरा बढ़ने से अब करोड़ों की लागत से बना चोरहर पुल संपर्क पथ पर खतरे का बादल मंडराने लगा है. जिस रफ्तार से चोरहर में कटाव जारी है उससे लगता है की यही […]
खरीक : कोसी नदी के जल स्तर घटने के साथ चोरहर में भीषण कटाव हो रहा है. पूरब की ओर कटाव का दायरा बढ़ने से अब करोड़ों की लागत से बना चोरहर पुल संपर्क पथ पर खतरे का बादल मंडराने लगा है. जिस रफ्तार से चोरहर में कटाव जारी है उससे लगता है की यही रफ्तार यदि पूरब की ओर लगातार जारी रहा, तो बहुत जल्द ही चोरहर पुल संपर्क पथ कटाव की जद में आ जायेगा.
कटाव का दायरा काली मंदिर परिसर के समीप से पूरब की ओर बढ़ता जा रहा है. बीते साल की योजना कटाव निरोधी कार्य एक साल भी टिक नहीं सका. बचाव कार्य के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है.
कहते हैं अंचलाधिकारी. ख़रीक के अंचलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा की जल संसाधन विभाग के अभियंता को युद्ध स्तर पर काम करने को कहा गया है.चोरहर में काम धीमा हो रहा है. बचाओ कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement