Advertisement
शिल्पांचल में स्वच्छता ही सेवा के रूप में मनी गांधी जयंती
दुर्गापुर : दुर्गापुरवासियों ने स्वच्छता ही सेवा के रूप में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनायी. विभिन्न इलाकों में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत विभिन्न विभागों एवं राजनीतिक संगठनों ने सफाई अभियान चलाया. लोगों ने एकजुट होकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. इलाके के अमरावती स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल […]
दुर्गापुर : दुर्गापुरवासियों ने स्वच्छता ही सेवा के रूप में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनायी. विभिन्न इलाकों में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत विभिन्न विभागों एवं राजनीतिक संगठनों ने सफाई अभियान चलाया. लोगों ने एकजुट होकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. इलाके के अमरावती स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र के जवानों ने इलाके के तालाब एवं आसपास फैली गंदगी को साफ किया.
ग्रुप केंद्र के डीआईजी विनय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. दुर्गापुर स्टेशन परिसर में भारतीय जनता पार्टी के तीन नंबर मंडल ने सफाई अभियान चलाया. भाजपा जिलाध्यक्ष लखन घूरई, मंडल उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे. दुर्गापुर के बेनाचिती प्रान्तिका स्थित लायंस क्लब ऑफ दुर्गापुर की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया.
क्लब के सदस्यों ने मिलकर आसपास के इलाकों में फैली गंदगी की सफाई की. मंगलवार की सुबह क्लब के सदस्यों ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इसके बाद सफाई अभियान चलाया गया. इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सुशोभन बनर्जी, सचिव सुजीत सरकार, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव सह लाइंस क्लब के मेम्बर भोला भगत सहित कई लोग उपस्थित थे.
सुशोभन बनर्जी ने कहा कि कहा देश तभी स्वच्छ होगा जब सभी की भागीदारी होगी. भोला भगत ने कहा कि अभियान के तहत प्रांतिका बस स्टैंड सहित क्लब के समीप इलाके मे सफाई की गई. इस अभियान को लेकर क्लब के मेंबरो मे काही उत्साह देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement