Advertisement
नागेरबाजार विस्फोट कांड में भाजपा का हाथ : ज्योतिप्रिय
कोलकाता : नागेरबाजार बम विस्फोट कांड के लिए राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने आरएसएस और भाजपा को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह से हत्या की राजनीति कर रही है, उसे देखते हुए चुनाव आयोग को इस पार्टी को प्रतिबंधित कर देना चाहिए. उल्लेखनीय है कि नागेरबाजार में मंगलवार की […]
कोलकाता : नागेरबाजार बम विस्फोट कांड के लिए राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने आरएसएस और भाजपा को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह से हत्या की राजनीति कर रही है, उसे देखते हुए चुनाव आयोग को इस पार्टी को प्रतिबंधित कर देना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि नागेरबाजार में मंगलवार की सुबह हुए धमाके में एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि नौ लोगों की हालत गंभीर है. इस घटना की खबर पाते ही खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक व श्रम मंत्री पूर्णेंदु बसु भी मौके पर पहुंचे. उनका आरोप है कि साजिश के तहत ही वहां पर विस्फोट करवाया गया है. केंद्र में जिस पार्टी की सरकार है, उसने ही इस वारदात को अंजाम दिया है.
भाजपा ने कुछ दिन पहले ही बंगाल बंद का आह्वान किया था. उत्तर 24 परगना जिले में इस बंद का कोई असर नहीं पड़ा था. इससे नाराज होकर व बदले की कार्रवाई के तहत यह ब्लास्ट करवाया गया. दो-तीन दिन पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा था कि मार का बदला मार से लेना होगा. जो हुआ है, उसकी पुलिस जांच चल रही है.
श्री मल्लिक के मुताबिक दक्षिण दमदम नगरपालिका के चेयरमैन पांचू राय को लक्ष्य कर यह विस्फोट किया गया था. उनकी किस्मत अच्छी थी कि वह मौके पर नहीं थे. क्योंकि वहां पर पार्षद और मंत्री आते-जाते रहते हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में आम लोग भी वहां आते-रहते हैं. जाहिर-सी बात है किसी की हत्या की साजिश तो थी ही.
यह भाजपा ने ही किया है. कई लोग बच गये. इस मामले की जांच जारी है. उम्मीद है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जांच प्रक्रिया किस एजेंसी द्वारा करायी जायेगी, यह राज्य सरकार तय करेगी. फिलहाल जिस बच्चे की मौत हुई है, उसके परिवार के प्रति उनकी संवेदना है. उसके परिवार की जिम्मेदारी हमारी है. पार्टी और नगरपालिका की ओर से हम यह जिम्मेवारी निभायेंगे. घायलों के इलाज की जिम्मेवारी हमारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement