13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल नेता को नौ दिनों की पुलिस रिमांड, मशीनगन को भी पुलिस ने किया बरामद

कूचबिहार : मशीनगन के साथ गिरफ्तार दिनहाटा के तृणमूल नेता को अदालत ने आज 9 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. आरोपी तृणमूल नेता का नाम नरेश चंद्र देवनाथ है. वह दिनहाटा 2 नंबर ब्लॉक के बड़ा आटियाबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत इलाके का रहनेवाला है. मंगलवार को कूचबिहार जिला पुलिस अधीक्षक भोलानाथ पांडे […]

कूचबिहार : मशीनगन के साथ गिरफ्तार दिनहाटा के तृणमूल नेता को अदालत ने आज 9 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. आरोपी तृणमूल नेता का नाम नरेश चंद्र देवनाथ है. वह दिनहाटा 2 नंबर ब्लॉक के बड़ा आटियाबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत इलाके का रहनेवाला है. मंगलवार को कूचबिहार जिला पुलिस अधीक्षक भोलानाथ पांडे ने पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि कुछ दिनों पहले नरेश देवनाथ की कार्बाइन गन के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इसके बाद से ही नरेश देवनाथ भूमिगत हो गया था. दिनहाटा के एसडीपीओ उमेश खंडवाल, आईसी संजय दत्त की अगुवाई में एक जांच दल ने छापेमारी कर सोमवार उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद कर लिया गया है. उसे अदालत ने 9 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. यह हथियार उसके पास कैसे आया इसकी छानबीन की जा रही है.
नरेश चंद्र देवनाथ सत्ताधारी पार्टी के कब्जे वाले दिनहाटा के बड़ा आटियाबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत की उपप्रधान मधुमिता देवनाथ के पति है. पंचायत बोर्ड गठन के कुछ दिनों पहले हाथों में गन लेकर ‘दिनहाटा का डॉन नंबर वन’ स्टेटस के साथ तृणमूल नेता ने फेसबुक पर अपनी फोटो डाली थी. इसके बाद से वह विवादों में घिर गये. पूरे जिले में इसे लेकर खलबली मच गयी. पुलिस ने जगह-जगह उसकी तलाश शुरू कर दी. नरेश देवनाथ इलाका छोड़कर कहीं भाग गया. रविवार रात गुप्त सूत्रों से खबर पाकर आटियाबाड़ी इलाके से नरेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें