हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग पुलिस चौकी अंतर्गत इब्राहिम वाजितपुर के समीप से गुजर रही घाघरा नदी में नहाने के क्रम गहरे पानी में चले जाने से मंगलवार को दो छात्रों की डूबने से मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि मृतकों में राजेश चौधरी के 14 वर्षीय राजा कुमार और एम चौधरी के 13 वर्षीय पुत्र गरीबन कुमार शामिल हैं.
राजा और गरीबन रिश्ते में चाचा और भतीजा लगते हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है.