नयी दिल्ली : हॉकी इंडिया ने कुछ सीनियर खिलाड़ियों के खिलाफ ‘पक्षपातपूर्ण रवैया’ जाहिर करने की वजह से हाई परफार्मेंस निदेशक डेविड जान को पुरुष सीनियर टीम की चयन समिति से बाहर कर दिया.
एशियाई खेलों में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन की चर्चा मीडिया से करने वाले जान से हाकी इंडिया खफा है. महासचिव राजिंदर सिंह को लिखे पत्र में हॉकी इंडिया के नये अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा कि जान नवंबर दिसंबर में होने वाले विश्व कप के लिये भारतीय टीम चुनने वाली चयन समिति का हिस्सा नहीं होंगे. सूत्रों ने कहा कि जान अब किसी भी चयन समिति में नहीं होंगे.
उन्होंने कहा , मैं इस बात से खुश नहीं हूं कि जान ने एशियाई खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चर्चा की. हम सार्वजनिक रूप से खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर टिप्पणी नहीं करते और जान ने ऐसा करके प्रोटोकाल तोड़ा है.उन्होंने कहा , जान पुरुष टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों के खिलाफ बोले हैं लिहाजा वह विश्व कप के लिये सीनियर चयन समिति का हिस्सा नहीं होंगे. यह फैसला इसलिये लिया गया है ताकि किसी के भी जेहन में चयन के समय कोई पूर्वाग्रह नहीं रहे. सूत्र ने यह भी कहा कि तोक्यो ओलंपिक 2020 तक जान का करार सुरक्षित है.