16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI का गांधीजी की 150वीं जयंती पर संकल्प, एक साल में पूरी तरह बंद कर देगा प्लास्टिक का इस्तेमाल

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने गांधी जयंती के अवसर पर अगले 12 महीने में संगठन को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त बनाने की प्रतिबद्धता जतायी है. बैंक ने बयान में कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान और 2022 तक प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी […]

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने गांधी जयंती के अवसर पर अगले 12 महीने में संगठन को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त बनाने की प्रतिबद्धता जतायी है. बैंक ने बयान में कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान और 2022 तक प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरह से खत्म करने की राष्ट्रीय प्रतिबद्धता से जुड़ा है.

इसे भी पढ़ें : सदैव प्रासंगिक रहेंगे गांधी के संदेश एवं आदर्श

एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि एसबीआई अगले 12 महीनों में चरणबद्ध तरीके से कदम उठाकर प्लास्टिक मुक्त बनेगा. सभी कार्यालयों और बैठकों में पेट बोतल की जगह वॉटर डिस्पेंसर का इस्तेमाल होगा. बैंक प्लास्टिक की जगह गत्ता फोल्डर का उपयोग करना शुरू करेगा. उन्होंने कहा कि बैंक अपनी कैंटीन में प्लास्टिक के छुरी-कांटे और कंटेनर की जगह प्राकृतिक रूप से नष्ट होने वाले पदार्थों से बने उत्पाद का उपयोग करेगा.

बैंक ने मंगलवार को स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देते हुए पहला इलेक्ट्रिक वाहन खरीदा और 2030 तक सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन से बदलने की घोषणा की. सरकार के ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में भाग लेते हुए पंजाब नेशनल बैंक और एचडीएफसी बैंक समेत कई बैंकों ने सफाई अभियान चलाया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें