‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 10 में गुवाहाटी, असम की रहनेवाली विनीता जैन पहली करोड़पति बन गयी हैं. मंगलवार, दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर प्रसारित एपिसोड में वह बतौर रॉल-ओवर कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठीं. इससे पहले सोमवार को विनीता तीन लाइफलाइन्स की मदद से 25 लाख रुपये जीत चुकी थीं.
अगले दिन का गेम आगे खेलते हुए विनीता उसी आत्मविश्वास से लबरेज नजर आयीं. 50 लाख रुपये का सवाल था – जानेमाने अमेरिकी लेखक मार्क ट्वेन ने किस शहर को इतिहास और परंपराओं से भी प्राचीन बताया है. इसका जवाब देने के लिए विनीता ने चौथी लाइफलाइन के तहत जोड़ीदार के रूप में बेटे रोहित को बुलाया. जवाब में दोनों ने मिलकर बनारस (वाराणसी) का नाम लिया, जो सही था.
इसके बाद एक करोड़ रुपये का सवाल था – सुप्रीम कोर्ट में किस केस की सुनवाई के लिए सर्वाधिक 13 जजों की बेंच बैठी थी? जीत की रकम काफी बड़ी थी, लिहाजा विनीता ने सही जवाब जानते हुए भी ‘लॉक’ करने में काफी समय लिया. काफी सोच-समझकर उन्होंने जवाब के तौर पर 1973 के केशवानंद भारती केस का विकल्प लॉक किया. और इस तरह उन्होंने एक करोड़ रुपये और महिंद्रा मराज्जो कार जीत लिया.
अब आयी 7 करोड़ रुपये के सवाल की बारी. सवाल था – सबसे पहले स्टॉक प्राइस टिकर सिस्टम का आविष्कार किसने किया था. इसका सही जवाब विनीता नहीं जानती थीं, इसलिए उन्होंने गेम क्विट कर दिया. लेकिन चूंकि गेम के नियमों के तहत स्क्रीन पर आये सवाल का सही जवाब देना जरूरी होता है, ऐसे में प्रॉसेस ऑफ एलिमिनेशन पर काम करते हुए विनीता जैन ने जवाब में एडवर्ड कैलहन का नाम लिया और यह सही जवाब था.
इस तरह विनीता जैन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की पहली कंटेस्टेंट बनीं, जिसने एक हजार रुपये से लेकर सात करोड़ रुपये तक सभी सवालों के सही जवाब दिये. अगर वह शो नहीं छोड़तीं और रिस्क लेतीं तो शायद वह इस सीजन में 7 करोड़ रुपये जीतनेवाली पहली विनर बनतीं. हालांकि, इस सीजन की पहली करोड़पति विनीता ही बनीं हैं.
इस बीच शो के होस्ट अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट विनीता जैन के आत्मविश्वास और सावलों के सामना करने के उनके लहजे की तारीफ करते नजर आये. विनीता ने भी उन्हें स्नेहपूर्वक गिफ्ट के रूप में चाय दी. जिसके बारे में उन्होंने बताया कि यह दुनिया की सबसे महंगी चाय है और इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. वहीं, मंगलवार के एपिसोड में विनीता ने बिग बी को असम का खास अंगवस्त्रम् उपहार स्वरूप दिया.
ऐसी है विनीता जैन की कहानी
KBC के सेट पर विनीता जैन ने बताया कि उनकी शादी वर्ष 1991 में हुई थी और 6-7 साल के अंदर वह बेटे रोहित और बेटी काव्या की मां बन गयीं. इसके बाद 2003 में पति बिजनेस के सिलसिले में बाहर गये, तभी आतंकवादियों ने उनका अपहरण कर लिया था. तब से अब तक उनका कोई अता-पता नहीं है.
विनीता ने बताया, अकेलेपन से जूझने और डिप्रेशन से बचने के लिए वह ट्यूशन पढ़ाने लगीं. उनकी मानें तो वे पढ़ा भी रही हैं और पढ़ भी रही हैं. उन्होंने बताया कि जल्दी शादी होने की वजह से वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पायी थीं, इसलिए अब आगे पढ़ने का फैसला लिया.