Advertisement
बाजारों में अग्निशमन की कोई व्यवस्था नहीं, कभी भी घट सकती है बागड़ी जैसी घटना
कालियागंज : कोलकाता के बागड़ी मार्केट के अग्निकांड की आंच अब कालियागंज के महेंद्रगंज बाजार और ताराबाजार में भी महसूस की जा रही है. स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि अगर अगलगीकी घटना घटती है, तो स्थिति भयावह हो सकती है. कारण पतली गलियों से दमकल के घुसने का सवाल ही नहीं है. इसके अलावा […]
कालियागंज : कोलकाता के बागड़ी मार्केट के अग्निकांड की आंच अब कालियागंज के महेंद्रगंज बाजार और ताराबाजार में भी महसूस की जा रही है. स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि अगर अगलगीकी घटना घटती है, तो स्थिति भयावह हो सकती है. कारण पतली गलियों से दमकल के घुसने का सवाल ही नहीं है. इसके अलावा आसपास पानी का कोई स्रोत नहीं है. बाजार की दुकानों में अग्निरोधक उपकरण नहीं के बराबर है. इसके चलते ये दोनों बाजार अग्निगर्भ बने हुए हैं. अगर जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया, तो बागरी बाजार की तरह का हादसा हो सकता है.
कालियागंज व्यवसायी समिति के प्रवक्ता सुनील साहा ने बताया कि बाजार में जाम और अवैध कब्जा के चलते वाहन के घुसने की जगह नहीं है. पानी का भी कोई साधन नहीं है. इस बारे में कई बार महकमा प्रशासन से कहा गया, लेकिन पिछले 20 साल से प्रशासन का एक ही रट है, देखछी-देखबो. अगर खुदा न खास्ते आग लगती है, तो उसकी भयावहता का अंदाजा लगाना मुश्किल है. सबकुछ राम भरोसे चल रहा है. वहीं भाजपा के कालियागंज टाउन कमेटी के सभापति गौरांग दास ने बताया कि सड़क पर अवैध कब्जा कर दुकान खुलेगी, तो उसकी कीमत देनी ही पड़ेगी.
नगरपालिका को इस विषय में देखना चाहिए. लेकिन वह ऐसा नहीं कर रही है. उन्होंने इस बारे में महकमा प्रशासन को पहले ही अवगत कराया है. नगरपालिका प्रशासन को भी जल्द ज्ञापन दिया जायेगा. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आग अगर लगती है, तो दुकान की बात कौन कहे, इंसान को बचाना भी मुश्किल हो जायेगा. बाजार के करीब ही एक पेट्रोल पंप है.
उधर, कालियागंज अग्निशमन कार्यालय के ओसी ने बताया कि जिन दुकानों में आग से काम होता है उन्हें नियमानुसार अग्निशमन विभाग से अनुमति पत्र लेना चाहिए, लेकिन कालियागंज में दुकानदारों के एक वर्ग ने अनुमति नहीं ली है. स्थानीय कुछ लोगों का कहना है कि सड़क पर तिरपाल टांगकर दुकान चलायी जा रही है. इससे जाम लगा रहता है. बिजली के तार सड़क पर पसरे रहते हैं. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
कालियागंज नगरपालिका चेयरमैन और तृणमूल नेता कार्तिक पाल ने बताया कि ऐसा कोई जरूरी नहीं कि बागरी मार्केट की तरह यहां भी आग लगे. यहां के बिल्डिंग के मालिकों ने सही तरीके से बिजली की वायरिंग करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement