लखीसराय : बिहारमें लखीसराय के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात एक नाबालिग लड़की के साथ खावा बिंद टोली गांव के एक युवक द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लड़की अपने घर में सोयी हुई थी. इसी बीच गांव के ही शिवन बिंद के पुत्र मुकेश कुमार ने उसके घर में प्रवेश कर उसके साथ दुष्कर्म किया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए घटना की जानकारी किसी को दिये जाने पर जान से मारने की धमकी दी. जिसको लेकर पीड़िता के बयान पर मेदनीचौकी थाना में धारा 376 व 4 पास्को व एससीएसटी एक्ट के तहत कांड संख्या 75/18 दर्ज करने के बाद आरोपी मुकेश को गिरफ्तार किया गया तथा उसे न्यायिक हिरासत में लखीसराय कोर्ट भेज दिया गया. उक्त आशय की जानकारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने दी.