मानपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशाल मार्केट के समीप कोचिंग संचालक प्रकाश सिंह पर एक छात्र को नौकरी लगाने के नाम पर तीन लाख रुपये घपला करने का आरोप लगा है. इस संबंध में अतरी थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी सुशीला देवी ने मुफस्सिल पुलिस को आवेदन देकर बताया कि मेरा बेटा संजीत कुमार सिद्धार्थपुरी मुहल्ला में किराये पर कमरा लेकर पढ़ाई कर रहा था.
प्रकाश कोचिंग के संचालक प्रकाश सिंह ने मेरे बेटे सह कोचिंग छात्र को सरकारी नौकरी देने के नाम पर तीन लाख रुपये लिये. इसके बाद नौकरी भी नहीं लगी. कोचिंग संचालक पैसे की मांग करने पर मारपीट व जान मारने की धमकी देता है.
इधर, आरोपित कोचिंग संचालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस ने बताया कि कोचिंग संचालक प्रकाश सिंह सारण जिला के एकमा अंचल गलीमाथु डोम सराय का रहने वाला जनार्दन सिंह का बेटा है. वह वर्तमान में राणा नगर में किराये पर रहता है.