नवादा : किऊल-गया रेलखंड पर सोमवार की सुबह 13023 अप हावड़ा-गया एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. ट्रैक कर्मी की सतर्कता से यह हादसा टल गया.
शेखपुरा-काशीचक स्टेशनों के बीच डेढ़गांव के समीप पटरी में दरार पड़ने के कारण हावड़ा गया-एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो सकती थी. रेलवेकर्मी कीमैन ने बताया कि पटरी में पड़ी दरार को देखने के बाद क्रेक पटरी से पूर्व ही लाल झंडी लगा कर ट्रेन को रोक दिया गया. कीमैन काशीचक से पटरी को देखते हुए शेखपुरा की ओर जा रहा था. उक्त रेलकर्मी की सतर्कता के कारण ट्रेन को बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया गया.
इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक सुबोध कुमार ने बताया कि 8ः11 बजे शेखपुरा स्टेशन से काशीचक के लिए ट्रेन खुली थी. काशीचक स्टेशन से पहले डेढ़गांव हाॅल्ट के समीप क्षतिग्रस्त ट्रैक से पूर्व ही 8ः22 में ट्रेन को रोक दिया गया और पुनः 8ः47 में टूटी पटरी की मरम्मत कर ट्रेन को वहां से रवाना किया गया.