11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूची में था चावल, दाल और सोयाबीन खिलाया खिचड़ी व उबला आलू

रानीगंज : स्थानीय निवासियों की शिकायत के आधार पर सोमवार को रानीगंज पंचायत समिति अध्यक्ष विनोद नोनिया ने बल्लवपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत रघुनाथचक हिंदी जूनियर हाई स्कूल पहुंचकर मिड डे मील एवं स्कूल का निरीक्षण किया. स्कूल में 250 छात्र हैं. स्कूल में टंगी सूची के मुताबिक सोमवार को छात्र-छात्राओं क चावल, दाल तथा सोयाबीन […]

रानीगंज : स्थानीय निवासियों की शिकायत के आधार पर सोमवार को रानीगंज पंचायत समिति अध्यक्ष विनोद नोनिया ने बल्लवपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत रघुनाथचक हिंदी जूनियर हाई स्कूल पहुंचकर मिड डे मील एवं स्कूल का निरीक्षण किया. स्कूल में 250 छात्र हैं. स्कूल में टंगी सूची के मुताबिक सोमवार को छात्र-छात्राओं क चावल, दाल तथा सोयाबीन की सब्जी मिड डे मील में परोसने की बारी थी लेकिन बच्चों को खिचड़ी एवं उबला आलू खिलाया जा रहा था.
इस पर जब श्री नोनिया ने जानकारी मांगी तो स्कूल प्रबंधन ने सीधे तौर पर कहा कि स्कूल में रसोई गैस नहीं है. बच्चों को भोजन कराना अनिवार्य है. इसी कारण बच्चों के लिए खिचड़ी बनाकर मध्याह्न भोजन कराया गया. निवासियों ने चावल की गुणवत्ता पर भी प्रश्न उठाये. प्रबंधन पर आरोप लगाया गया कि विद्यालय के शौचालय का दरवाजा हमेशा बंद रखा जाता है.
इस कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इस विषय में विद्यालय प्रबंधन की ओर से बताया गया कि शौचालय में अक्सर सांप दिखाई पड़ते हैं. इस कारण उसे बंद रखा गया है. तमाम विषयों पर दृष्टिपात डालने के बाद पंचायत समिति अध्यक्ष विनोद नोनिया ने अपने स्तर से कार्रवाई करने का आश्वासन अभिभावकों तथा छात्रों को दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें