मुजफ्फरपुर : कंपनीबाग एमआरडीए बिल्डिंग व नगर भवन के बगल में बने कंपोस्ट पिट के दीवारों पर महिला कलाकारों ने मधुबनी पेंटिंग उकेर कंपोस्ट पिट को आकर्षक बना दिया है. इसके अलावा आसपास की सड़कें व कैंपस का रंग-रोगन कर चमका दिया गया है.
नगर भवन स्थित लाइब्रेरी को भी चकाचक किया जा रहा है. लाइब्रेरी के बगल में खाली जमीन की बाउंड्री करा उसे बतौर पार्क विकसित कर उसमें कई तरह के फूल व पौधों का लगा दिया गया है. पार्क के दीवारों की रंगाई-पुताई का काम भी युद्धस्तर पर चल रहा है. इसका उद्घाटन गांधी जयंती के मौके पर दो अक्तूबर यानी मंगलवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा करेंगे.
सोमवार की शाम नगर आयुक्त संजय दूबे खुद कंपोस्ट पिट का जायजा लिया. आईटीसी व सीएसई के भी सीनियर अधिकारी शहर पहुंच गये हैं. नगर आयुक्त ने बताया कि उद्घाटन के बाद मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम में स्वच्छता पर एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया है.