Advertisement
विद्यार्थियों ने कॉलेज में जड़ा ताला
बानरहाट : नवीन वरण समारोह के लिए छात्रों की मांग के अनुरूप दो लाख रुपये नहीं दिये जाने पर आक्रोशित छात्रों ने हिंदी कॉलेज बानरहाट के मुख्य गेट पर अचानक ही ताला जड़ दिया. सोमवार को इस अप्रत्याशित कार्रवाई के बाद सुबह 10 बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक अध्यापक अध्यापिकाओं को गेट के […]
बानरहाट : नवीन वरण समारोह के लिए छात्रों की मांग के अनुरूप दो लाख रुपये नहीं दिये जाने पर आक्रोशित छात्रों ने हिंदी कॉलेज बानरहाट के मुख्य गेट पर अचानक ही ताला जड़ दिया. सोमवार को इस अप्रत्याशित कार्रवाई के बाद सुबह 10 बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक अध्यापक अध्यापिकाओं को गेट के बाहर ही खड़ा रहना पड़ा. यह घटना बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत कार्तिक उरांव हिंदी कॉलेज में घटी है.
छात्रों के इस आंदोलन के बाद वहां पठन-पाठन से लेकर परीक्षा तक स्थगित करनी पड़ी. पूरे दिन चले इस आंदोलन के बाद शाम चार बजे आंदोलनरत छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर गेट को खोल दिया. इस घटना को लेकर डुवार्स क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है. उल्लेखनीय है कि धूपगुड़ी ब्लॉक अंतर्गत हिंदी माध्यम के इस उत्तर बंगाल के पहले कॉलेज में बुनियादी संरचना को लेकर कई समस्याएं पहले से ही हैं.
आंदोलनकारी छात्र अकरम अंसारी, दीपा कामी, सैयद अंसारी, मो. इमरान ने बताया कि कॉलेज प्रशासन की ओर से उन्हें नवीन वरण समारोह के लिये बहुत मामूली रकम दी जा रही है. हालांकि इस आयोजन के लिये कम से कम दो लाख रुपए की जरूरत है. इसके अलावा कॉलेज लाइब्रेरी में केवल एक लाइब्रेरियन हैं. पुस्तकें कम हैं. सभी किताबें नहीं मिलती हैं. कैंटीन का साइज छोटा है.
वहीं, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकिबुज जमान ने बताया कि नवीन वरण समारोह के लिये कुछ छात्र दो लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिये कॉलेज पत्रिका के फंड के 60 हजार रुपए मांगे हैं. इस पर आपत्ति करने पर उन्होंने मुख्य गेट में ताला जड़ दिया. उन्हें सीधे मुझसे बात करनी चाहिये थी. लेकिन ऐसा नहीं कर उन्होंने सीधे ताला जड़ दिया.
कानून को अपने हाथ में लेना उचित नहीं है. आरोप है कि आज सुबह कॉलेज का मुख्य गेट खोलते ही कुछ छात्र गेट के अंदर दाखिल हो गये जबकि उस समय वहां सेमिस्टर परीक्षा चल रही थी. उन्होंने बिना कुछ बताये गेट में ताला लगा दिया. इससे अधिकतर अध्यापक अध्यापिकाएं अंदर दाखिल ही नहीं हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement