नयी दिल्ली : यदि आपने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित होने वाली किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन दिया है और अगर आपको लगता है कि आपने अच्छे तरीके से तैयारी नहीं की है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. अपनी पात्रता बचाने के लिए आप अपना आवेदन वापस भी ले सकते हैं.
Union Public Service Commission (UPSC) has allowed the facility of withdrawal of applications by candidates. The arrangement will be implemented beginning with Engineering Services Examination, 2019. pic.twitter.com/r65tRgpOnG
— ANI (@ANI) October 1, 2018
जी हां, आप बिल्कुल सच पढ़ रहे हैं. संघ लोक सेवा आयोग ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन वापस लेने की सुविधा देने का फैसला किया है. आयोग इस सुविधा की शुरुआत 2019 में होने वाली इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा से करेगा. इसमें शर्त यह रखी गयी है कि आवेदक यदि अपना आवेदन वापस लेता है, तो उसके इसके लिए जमा करायी गयी फीस वापस नहीं की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : सिविल सेवा में बड़ा बदलाव, फाउंडेशन कोर्स के बाद होगा विभागों का बंटवारा
कई अभ्यर्थियों की यह शिकायत थी कि प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए पहले वे अपना आवेदन जमा करते हैं. बाद में उन्हें लगता है कि संबंधित परीक्षा को लेकर उनकी तैयारी पूरी नहीं है. ऐसे में यदि वह परीक्षा नहीं देते हैं, तो उनकी एक बार की पात्रता समाप्त हो जाती है. इस बात को लेकर वे अक्सर वह असमंजस में पड़ जाते हैं. अभ्यर्थियों की इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर संघ लोक सेवा आयोग ने आवेदन वापस लेने की सुविधा देने का फैसला किया है.
संघ लोक सेवा आयोग देश में प्रशासनिक सेवाओं के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं भी आयोजित कराता है. यहां तक कि सेना के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) के लिए भी प्रतियोगी परीक्षाएं आयोग की ओर से ही आयोजित कराया जाता है. इससे पहले अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन जमा कराने के बाद वापस लेने का विकल्प नहीं था. अब आयोग के इस फैसले से देश के लाखों अभ्यर्थियों को फायदा हो सकेगा.