पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को एक के बाद एक ट्वीट कर कई सवाल उठाये हैं. तेजस्वी यादव के ट्वीट से बिहार में सियासत गरमा गयी है. उन्होंने हाल में मुजफ्फरपुर में हुए पुलिस अधिकारियों के तबादले पर भी प्रश्न उठाया है. साथ ही मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण में आरोपित ब्रजेश ठाकुर के कॉल डिटेल्स को लेकर भी सवाल उठाये हैं.
यह भी पढ़ें :बोतल नहीं, केन के बीयर पीने के शौकिन हैं बिहार के चूहे, …जानें क्या है मामला?
तेजस्वी ने उठाये सवाल
मुजफ्फरपुर SSP हरप्रीत कौर का तबादला इसलिए किया, क्योंकि ब्रजेश ठाकुर से जो सबूत बरामद किये, उसे ठिकाने लगाना था?
मंत्री पति के बात करने से मंत्री को बर्खास्त किया, तो फिर ‘उस’ मंत्री को क्यों नहीं? जबकि, उस मंत्री ने स्वयं अनेकों बार ब्रजेश से बात की. वो ‘पटना वाला सर’ कौन है?
जिस सूत्र ने ब्रजेश ठाकुर की कॉल डिटेल्स सार्वजनिक करवा मंजू वर्मा का इस्तीफा दिलवाया, उसने दूसरे मंत्री के बारे में क्यों छिपाया? उस मंत्री ने कब और कितनी देर ब्रजेश से बात की? उस दिन के बाद से उस मंत्री का नंबर बंद क्यों है?
जांचकर्ता सीबीआई एसपी को बीच में किसने बदलवाया?
यह भी पढ़ें :विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट में बिहार की बड़ी जीत, सिक्किम को रिकॉर्ड 292 रनों से हराया
मुज़फ़्फ़रपुर SP हरप्रीत कौर का तबादला इसलिए किया क्योंकि ब्रजेश ठाकुर से जो सबूत बरामद किए उसे CM ने ठिकाने लगाना था? मंत्री पति के बात करने से मंत्री को बर्खास्त किया तो फिर उस मंत्री को क्यों नहीं? जबकि उस मंत्री ने स्वयं अनेकों बार ब्रजेश से बात की। वो “पटना वाला सर” कौन है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 1, 2018
नीतीश जी, जिस सूत्र ने ब्रजेश ठाकुर की Call details सार्वजनिक करवा मंजू वर्मा का इस्तीफ़ा दिलवाया उसने दूसरे मंत्री के बारे में क्यों छिपाया? उस मंत्री ने कब और कितनी देर ब्रजेश से बात की? उस दिन के बाद से उस मंत्री का नंबर बंद क्यों है? जाँचकर्ता CBI SP को बीच में किसने बदलवाया?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 1, 2018
नीतीश जी, जिस आधार पर मंजू वर्मा का इस्तीफ़ा लेना पड़ा फिर दूसरे मंत्री का लेने में क्यों कंपकंपा रहे है। सब तंत्र आपका ही है जरा CDR देख लीजिये। सारा काला चिट्ठा खुल जाएगा।
या फिर मेरा इंतज़ार कर रहे है। वैसे भी हम जो कहते है आपसे करवाकर ही मानते है। You know it better..
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 1, 2018
यह भी पढ़ें :शेखपुरा : रेल पटरी में थी दरार और आ गयी हावड़ा-गया एक्सप्रेस, …जानें कैसे टला बड़ा हादसा?, देखें वीडियो