नयी दिल्ली: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को बताया कि सितंबर महीने में उसकी कुल बिक्री में गिरावट आयी है. कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 1,63,071 वाहनों की बिक्री की थी, जबकि इस साल के समान महीने में वह 1,62,290 इकाइयों की बिक्री कर पायी.
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि आलोच्य महीने के दौरान उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,51,400 इकाइयों की तुलना में 1.4 प्रतिशत बढ़कर 1,53,550 इकाइयों पर पहुंच गयी.
कंपनी ने कहा कि आॅल्टो और वैगनआर समेत मिनी श्रेणी के वाहनों की बिक्री 9.1 प्रतिशत गिरकर 34,971 इकाइयों पर आ गयी.
स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर और बलेनो समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी में बिक्री 1.7 प्रतिशत बढ़कर 74,011 इकाइयों पर पहुंच गयी. इस दौरान मध्यम आकार के सेडान सियाज की बिक्री 11.5 प्रतिशत बढ़कर 6,246 इकाइयों पर पहुंच गयी.
एर्टिगा और एस-क्रॉस समेत यूटिलिटी वाहनों तथा कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की बिक्री इस दौरान 8.7 प्रतिशत बढ़कर 21,639 इकाइयों पर पहुंच गयी. ओम्नी और इको समेत वैन की बिक्री भी 6.6 प्रतिशत बढ़कर 14,645 इकाइयों पर पहुंच गयी.
कंपनी ने कहा कि आलोच्य महीने के दौरान उसका निर्यात 25.1 प्रतिशत गिरकर 8,740 इकाइयों पर आ गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.