10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिजरसराय में सांसद अरुण कुमार के बेटे की गाड़ी पर पथराव

खिजरसराय : खिजरसराय थाना क्षेत्र में बिजली ऑफिस के पास रोड शो कर रहे जहानाबाद सांसद अरुण कुमार के पुत्र ऋतुराज की गाड़ी को कुछ लोगों ने घेर लिया. खुद को सवर्ण सेना के सदस्य बता रहे लोग ऋतुराज को काला झंडा दिखा रहे थे और सांसद अरुण कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. […]

खिजरसराय : खिजरसराय थाना क्षेत्र में बिजली ऑफिस के पास रोड शो कर रहे जहानाबाद सांसद अरुण कुमार के पुत्र ऋतुराज की गाड़ी को कुछ लोगों ने घेर लिया. खुद को सवर्ण सेना के सदस्य बता रहे लोग ऋतुराज को काला झंडा दिखा रहे थे और सांसद अरुण कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सांसद के बेटे की गाड़ी पर पथराव कर शीशा तोड़ दिया.
लोगों का कहना था कि एससी/एसटी एक्ट के विरोध में सांसद अरुण कुमार ने लोकसभा से इस्तीफा क्यों नहीं दिया. काफी देर तक ऋतुराज के समर्थक व प्रदर्शनकारियों के बीच हंगामा होता रहा. लोग मौके से हटने को तैयार नहीं दिखे. इसके बाद थाना प्रभारी निशांत कुमार ने लोगों को समझा-बुझा कर हटाया और रोड शो आगे बढ़ सका. इधर, देर शाम सांसद के बेटे ने जानलेवा हमला करनेवालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है.
गौरतलब है कि पुलिस को इस विरोध की भनक पहले ही मिल चुकी थी. पहले यह काफिला नयी बाजार, कुड़वा और खिजरसराय होते बाइपास से गुजरने वाला था. पुलिस ने उनके रूट को डाइवर्ट कर बाजार के रास्ते से कर दिया. बाना मोड़ के पास प्रदर्शनकारियों ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. बाद में बिजली आॅफिस के पास घेर लिया. ऋतुराज नवगठित समता पार्टी सेक्यूलर के युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
10 लोगों के खिलाफ करायी प्राथमिकी
अपने ऊपर हुए हमले के बाद सांसद पुत्र ऋतुराज ने खिजरसराय थाने में एफआइआर करायी है. इसमें उन्होंने पूर्व मुखिया पति सूचित सिंह, मनीष कुमार, सिंटु कुमार और कारू कुमार सहित 10 लोगों के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने उक्त सभी लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पूर्व मुखिया पति सूचित सिंह ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत उनका नाम दिया गया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले तक सूचित सिंह सांसद अरुण कुमार के काफी नजदीकी माने जाते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें