Advertisement
संडे कटौती के विरोध में कर्मियों का प्रदर्शन
भंडारीदह : संडे कटौती के विरोध में सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के एसडीओसीएम के कल्याणी प्रोजेक्ट के उत्खनन विभाग के गेट समक्ष सीसीएल कर्मियों ने रविवार को काम बंद कर घंटों प्रदर्शन किया. जानकारी मिलने पर डुमरी विधायक जगरनाथ महतो भी कामगारों के समर्थन में कल्याणी पहुंचे. उन्होंने यूनियन पदाधिकारियों के साथ परियोजना पदाधिकारी अवनीश कुमार […]
भंडारीदह : संडे कटौती के विरोध में सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के एसडीओसीएम के कल्याणी प्रोजेक्ट के उत्खनन विभाग के गेट समक्ष सीसीएल कर्मियों ने रविवार को काम बंद कर घंटों प्रदर्शन किया. जानकारी मिलने पर डुमरी विधायक जगरनाथ महतो भी कामगारों के समर्थन में कल्याणी पहुंचे. उन्होंने यूनियन पदाधिकारियों के साथ परियोजना पदाधिकारी अवनीश कुमार से वार्ता की.
विधायक महतो ने कहा कि एसडीओसीएम परियोजना में कामगारों की मेहनत से रिकॉर्ड कोयला उत्पादन होता रहा है. ऐसे में कर्मियों की संडे डियूटी में कटौती उचित नहीं है. विधायक महतो ने कहा कि प्रबंधन व यूनियन पदाधिकारी पिपरवार व खासमहल प्रोजेक्ट जायें और वहां से संडे ड्यूटी की रिपोर्ट लायें. यदि वहां संडे ड्यूटी लागू है तो प्रबंधन को यहां भी वही नियम लागू करना होगा.
इस पर पीओ ने सहमति जताते हुए दोनों परियोजनाओं से इसी सप्ताह रिपोर्ट मंगा कर कार्यवाही का आश्वासन दिया. इसके बाद कामगार काम पर लौटे. वार्ता में मुखिया नकुल महतो, समाजसेवी दौलत महतो, यूनियन के महामंत्री बिनोद बिहारी चौधरी, सुभाषचंद्र महतो, शिवनंदन चौहान, पंकज कुमार सहित कई शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement