9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रीन व रेड जोन से हिलकार्ट रोड पर व्यवसाय को क्षति

सिलीगुड़ी : रविवार को हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति की 30वीं वार्षिक आम हुई. इसमें व्यापारियों के हित से जुड़े कई फैसले लिये गये. समिति से सभी सदस्यों के प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी के उपयोग, इंश्योरेंस, जीएसटी व अन्य टैक्सों को अपडेट रखने, फुटपाथ के अतिक्रमण से व्यापारियों को हो रही समस्याओं व अन्य कई विषयों पर […]

सिलीगुड़ी : रविवार को हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति की 30वीं वार्षिक आम हुई. इसमें व्यापारियों के हित से जुड़े कई फैसले लिये गये. समिति से सभी सदस्यों के प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी के उपयोग, इंश्योरेंस, जीएसटी व अन्य टैक्सों को अपडेट रखने, फुटपाथ के अतिक्रमण से व्यापारियों को हो रही समस्याओं व अन्य कई विषयों पर चर्चा की गयी.
हिलकार्ट रोड के ग्रीन जोन व रेड जोन पर भी चर्चा हुई. व्यापारियों का मानना है कि इसके चलते उनके व्यापार में काफी गिरावट आयी है. इसे लेकर ट्रैफिक डीसीपी के साथ बैठक की गयी है. आम सभा के माध्यम से 14 सदस्यीय नयी समिति का स्वागत भी किया गया. समित के कोषाध्यक्ष जय बाजोरिया ने संगठन का हिसाब-किताब पेश किया, जिस पर सभी ने सहमति जतायी.
इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष तिलकचंद्र अग्रवाल, सचिव सनत भौमिक, कोषाध्यक्ष जय बाजोरिया, प्रोजेक्ट चेयरमैन अशोक अग्रवाल, उपाध्यक्ष विजय गुप्ता व विकास बंसल, पूर्व अध्यक्ष सुरेश सिंहल व संगठन के अन्य सदस्य मौजूद थे.
सचिव सनत भौमिक ने अन्य सदस्यों के सामने संगठन के एक साल के कामकाज का पूरा ब्योरा पेश किया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाल श्रम पर रोक लगायी गयी है. भारत सरकार भी इसे काफी महत्व देती है. उन्होंने सभी व्यापारियों से बाल श्रम संबंधी कानून को मानकर चलने को कहा.
आम सभा के माध्यम से बताया गया कि संगठन के सदस्य व्यापार के साथ समाज सेवा भी करते हैं. इसमें रक्तदान शिविर, इलाके में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन शामिल है. समिति के एक हॉल का भी निर्माण किया गया है, जिसका उद्घाटन अक्तूबर महीने में होगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस नवनिर्मित हॉल का व्यापारियों की बैठकों, सेमिनार, जन्मदिन व अन्य कामों के लिए उपयोग किया जायेगा. इसके अलावा जिन व्यवसायी समितियों के पास अपना हॉल नहीं है, वे मामूली शुल्क देकर इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.
30 साल पहले हुआ था गठन
करीब 30 वर्ष पहले व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए 13 व्यापारियों ने मिलकर हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति का गठन किया था. इसका प्रथम अध्यक्ष नरेन्द्र नारायण विश्वास को बनाया गया था, जबकी सचिव कर्णजीत बोस व कोषाध्यक्ष जोधराज अग्रवाल थे. शुरुआती दौर में समिति के सदस्यों को कई दिक्कतों से होकर गुजरना पड़ा था. इसमें फंड तथा आपसी एकता की कमी जैसी समस्या थी. लेकिन समय के साथ संगठन के सदस्यों की संख्या बढ़ती गयी. आज संगठन से 255 सदस्य जुड़े हैं. फिलहाल हिलकार्ट रोड में करीब 1200 व्यापारी है. जो बचे हैं, उन्हें भी जोड़ने का प्रयास जारी है.
ट्रैफिक डीसीपी का आश्वासन बेनतीजा : अध्यक्ष
हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति के अध्यक्ष तिलकचंद्र अग्रवाल ने कहा कि हिलकार्ट रोड सिलीगुड़ी का दिल है. लेकिन इस रोड पर जाम की समस्या तथा फुटपाथ पर अतिक्रमण से कारोबार प्रभावित हो रहा है. हिलकार्ट रोड पर ग्रीन जोन तथा रेड जोन को लेकर पिछले दिनों उनलोगों ने ट्रैफिक डीसीपी से मुलाकात की थी. डीसीपी ने समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया, लेकिन कोई खास लाभ नहीं हुआ. फुटपाथ पर अतिक्रमण को लेकर आनेवाले दिनों में वे लोग प्रशासन से मुलाकात करेंगे.
समाजसेवा के कामों में भी समिति सक्रिय : सचिव
समिति के सचिव सनत भौमिक ने बताया कि समिति के सदस्य व्यापार के साथ ही समाजसेवा से जुड़े विभिन्न प्रकार के काम करते है. पिछले वर्ष डेंगू के दौरान समिति के सदस्यों ने 53 यूनिट रक्त संग्रह किया था. वर्ष 1990 में समिति की ओर से हिलकार्ट रोड पर 153 वृक्ष लगाये गये थे, जिसकी सिलीगुड़ी नगर निगम के साथ मिलकर आज भी देखभाल की जाती है. कुछ दिन पहले एयरव्यू मोड़ इलाके पर इनमें से एक पेड़ आंधी-बारिश में गिर गया था. इसके बाद संगठन के सदस्यों ने उस पेड़ को पुनर्जीवन दिया. साथ ही विकल्प के रूप में एक नया पेड़ लगाया. उन्होंने हिलकार्ट रोड पर जाम की समस्या तथा फुटपाथ दखल पर चिंता जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें