Advertisement
चंदना को ट्रांजिट रिमांड पर ले गयी उत्तराखंड पुलिस
हावड़ा : जगाछा थाना की जीआइपी कॉलोनी से उत्तराखंड और हावड़ा सिटी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारकर किडनी तस्करी की आरोपी चंदना गुड़िया (44) को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने उसे पांच दिनों के लिए ट्रांजिट रिमांड पर उत्तराखंड पुलिस को सौंप दिया. उत्तराखंड […]
हावड़ा : जगाछा थाना की जीआइपी कॉलोनी से उत्तराखंड और हावड़ा सिटी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारकर किडनी तस्करी की आरोपी चंदना गुड़िया (44) को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने उसे पांच दिनों के लिए ट्रांजिट रिमांड पर उत्तराखंड पुलिस को सौंप दिया.
उत्तराखंड पुलिस ट्रेन मार्ग से आरोपी को लेकर उत्तराखंड के लिए रवाना हो गयी.जानकारी के अनुसार, जीआइपी कॉलोनी में दो वर्ष से चंदना बतौर किरायेदार रह रही थी. उसने खुद का परिचय नर्स के तौर पर दिया था. चंदना ने इलाके में हेल्थ सेंटर भी खोला था. सेंटर में रोज लोगों की भीड़ जुटती थी.
आरोप है कि इसी सेंटर में किडनी तस्करी का अवैध काम चलता था. पुलिस ने हेल्थ सेंटर को सील कर दिया है. देहरादून थाना के सब इंस्पेक्टर भुवन चंदन पुजारी ने बताया कि चंदना 2017 से इस गिरोह में शामिल हुई थी. वह मुंबई के किडनी दलाल जावेद खान के संपर्क में रहती थी. जांच में इस बात का खुलासा हो चुका है कि वह अब तक 15 लोगों की किडनी बेच चुकी है.
इस रैकेट का भंडाफोड़ 12 सितंबर 2017 में हुआ था. देहरादून-हरिद्वार हाइवे पर रेशम माजरी में स्थित उत्तरांचल डेंटल कॉलेज परिसर में चल रहे गंगोत्री चैरिटेबल हॉस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय किडनी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था. पुलिस ने यहीं से जावेद खान नामक एक दलाल को गिरफ्तार किया था. पुलिस इस रैकेट के सरगना डॉ अमित रावत को नेपाल से गिरफ्तार कर चुकी है. बताया जा रहा है कि किडनी गिरोह के तार देश के कई शहरों के साथ ही खाड़ी देशों से भी जुड़े हुए हैं. पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement