14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर : एके 47 बरामदगी का मामला

पुरुषोत्तम व सुरेश को रिमांड पर लेने जबलपुर गयी मुंगेर पुलिस मुंगेर : प्रतिबंधित एके 47 तस्करी के मुख्य सूत्रधार जबलपुर के पुरुषोत्तम लाल रजक, उसके पुत्र शिवेंद्र तथा जबलपुर ऑर्डिनेंस डिपो के सीनियर स्टोर कीपर सुरेश ठाकुर को रिमांड पर लेने के लिए मुंगेर पुलिस की टीम जबलपुर गयी है. इन लोगों को मुंगेर […]

पुरुषोत्तम व सुरेश को रिमांड पर लेने जबलपुर गयी मुंगेर पुलिस
मुंगेर : प्रतिबंधित एके 47 तस्करी के मुख्य सूत्रधार जबलपुर के पुरुषोत्तम लाल रजक, उसके पुत्र शिवेंद्र तथा जबलपुर ऑर्डिनेंस डिपो के सीनियर स्टोर कीपर सुरेश ठाकुर को रिमांड पर लेने के लिए मुंगेर पुलिस की टीम जबलपुर गयी है. इन लोगों को मुंगेर लाकर पुलिस पूछताछ करेगी.
माना जा रहा है कि पुरुषोत्तम व सुरेश ठाकुर से कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को मिलने की उम्मीद है. इधर लगातार एके 47 बरामदगी का दायरा व जांच बढ़ने के कारण बिहार सरकार ने इस मामले की एनआइए से जांच कराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को अनुशंसा भेजी है. अधिकारिक जानकारी के अनुसार अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में एनआइए को जांच का जिम्मा मिल सकता है.
अवैध हथियार के अंतर्राष्ट्रीय मंडी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह में लगातार एके 47 मिलने के बाद मुंगेर पुलिस की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है.
एसपी बाबू राम, एएसपी अभियान राणा नवीन तथा एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में पूरी टीम इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है और पुलिस जांच में लगातार सफलता भी मिल रही है. गुरुवार की रात बरदह के एक कुएं से 12 एके 47 मिलने के बाद पुलिस विभाग यह मानने लगी है कि बरदह गांव न सिर्फ 9 एमएम पिस्टल व देशी कट्टा की मंडी है. बल्कि यहां एके 47 भी भारी संख्या में उपलब्ध है.
पुलिस ने जब 29 अगस्त को जमालपुर के जुबली वेल चौक पर मो इमरान को तीन एके 47 के साथ गिरफ्तार किया था तो बड़ी उपलब्धि थी. लेकिन लगातार छापेमारी में इसकी संख्या बढ़ती गयी. एक साथ 12 एके 47 मिलने से यह भी प्रमाणित हो गया कि मुंगेर में वर्षों से यह कारोबार संचालित होता रहा है. इस मामले में मो इमरान आलम का पूरा परिवार शामिल है. वहीं पुलिस ने अवकाश प्राप्त सैन्यकर्मी शमशेर आलम के भाई मो नियाजुल रहमान उर्फ गुलो को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर बड़ी सफलता हाथ लगी. जबकि झारखंड के हजारीबाग में तनवीर की गिरफ्तारी ने इस पूरे प्रकरण में एक महत्वपूर्ण कड़ी को जोड़ दिया, जब कुएं के अंदर बोरे में छिपाकर रखे गये 12 हथियार बरामद हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें